नई दिल्ली: ट्विटर के मालिक एलन मस्क इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के फीचर्स में एक और बड़ा बदलाव किया है. इस बार एलॉन मस्क ने ट्विटर का लोगो (Logo) ही बदल दिया है. ब्लू बर्ड की जगह अब 'डॉगी' नजर आ रहा है. ऐसे में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अब कुछ अलग दिखने लगी है.
ट्विटर की नीली चिड़िया की जगह 'डॉगी' बैठ गया है. ट्विटर ने अपना 'ब्लू बर्ड' वाला LOGO बदलकर अब 'डॉज' कर दिया है. दरअसल 'डॉज' डॉजकॉइन क्रिप्टो करेंसी का भी आइकन है. एलन मस्क डॉजकॉइन के समर्थकों में से एक है. इस 'डॉज' को अक्सर मीम्स में देखा गया है. हालांकि मस्क ने फरवरी में ही LOGO बदलने की ओर इशारा कर दिया था. अभी तक आधिकारिक रूप से इस बदलाव की कोई जानकारी नहीं दी गई है.
*इस कुत्ते का नाम काबोसु:*
डॉजकॉइन ने ट्विटर का लोगो बदले जाने के बाद ट्वीट कर बताया कि इस कुत्ते का नाम काबोसु है. यह जापान के सकुरा में अपने मालिक अत्सुको सातो के साथ रहता है. अत्सुको सातो ने साल 2010 में अपने ब्लॉग पर काबोसु की तस्वीरें अपलोड की थीं. डॉजकॉइन ने बताया कि काबोसु एक रेस्क्यू डॉग है
भारत के सभी राज्यों से संबधित और बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे
|
| ||
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें