Bihar Board 12th Result: इन कॉलेजों में से निकलेंगे इंटर के टॉपर, प्रैक्टिकल की कॉपियां मंगाई, जाने कब होगी इंटरव्यू ? - Champaran Result (भारत न०1 जॉब पोर्टल, सबसे तेज उपडेट)

Below Post Ad

18 मार्च 2023

Bihar Board 12th Result: इन कॉलेजों में से निकलेंगे इंटर के टॉपर, प्रैक्टिकल की कॉपियां मंगाई, जाने कब होगी इंटरव्यू ?

बिहार स्कूल परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board - BSEB) मुजफ्फरपुर जिले के 7 प्लस 2 स्कूल-कॉलेज से इंटर के परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल की कॉपियां मंगाई गई हैं।

https://www.champaranresult.co.in/2023/03/bihar-board-12th-result.html



 *मूल्यांकन और प्रैक्टिकल केन्द्रों पर पहुंचे बिहार बोर्ड कर्मी:* 

मंगलवार देर शाम मूल्यांकन और प्रैक्टिकल (Practical) केन्द्रों पर पहुंचे बिहार बोर्ड कर्मी इन कॉपियों को अपने साथ ले गए।

इनमें साइंस के विभिन्न विषयों और इंटरप्रेन्योरशीप की प्रैक्टिकल की कॉपियां शामिल हैं।

जिले से मंगाई जाने वाली कॉपियों की सूची देर शाम बोर्ड की ओर से भेजी गई।

यही नहीं, विभिन्न मूल्यांकन केन्द्रों से जिले के इंटर टॉपर परीक्षार्थियों की कॉपियों के साथ प्रैक्टिकल की कॉपियां भी मंगाई गई हैं।

केन्द्रों को अन्य जिलों के विद्यार्थियों की कॉपियों को भी बारकोड के अनुसार भेजने को कहा गया है।

 

 *इन परीक्षा केन्द्रों से बोर्ड ने मंगाई कॉपियां:* 

जिले से L.S College से Bio, Physics, Chemistry की प्रैक्टकल कॉपियां मंगाई गई हैं।

वहीं, Rameshwar College से इंटरप्रेन्योरशीप (Entrepreneurship) की कॉपियां मंगाई गई हैं।

RDS College से भी इंटरप्रेन्योरशीप (Entrepreneurship) की प्रैक्टिकल की कॉपियां बोर्ड ने मंगाई हैं।

हाईस्कूल मुरौल से केमेस्ट्री, बायो और फिजिक्स की कॉपियां, पुरुषोत्तमपुर हाईस्कूल से इंटरप्रेन्योरशीप,

मुशहरी जमालाबाद प्लस 2 स्कूल से फिजिक्स और केमेस्ट्री,

बैद्यनाथपुर प्लस 2 स्कूल से फिजिक्स और केमेस्ट्री की प्रैक्टिकल कॉपियां बोर्ड के कर्मी ले गए।

 *साइंस और कॉमर्स टॉपर प्रैक्टिकल कॉपी कॉपियां ले गई:* 

इसके साथ ही पांच मूल्यांकन केन्द्र से 80 कॉपियां कर्मी ले गए हैं। सभी मूल्यांकन केन्द्र से 8-20 के बीच कॉपियां गई हैं।

अधिकारियों के अनुसार साइंस और कॉमर्स टॉपर जिसमें प्रैक्टिकल होता है, उनकी कॉपियां गई हैं।

अभी किन विद्यार्थियों को इंटरव्यू में जाना है, इसकी सूची नहीं भेजी गई है।

 *मार्च के किसी सप्ताह में रिजल्ट:* 

इंटर की परीक्षा एक फरवरी से हुई थी। कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी है।

अधिकारियों अनुसार मार्च के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट जारी होने की संभावना है

भारत के सभी राज्यों से संबधित और बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन  छूटे)

 

Join Social Network Groups

Join Telegram Group

Join Facebook Page

Join WhatsApp Groups

Join Twitter Page

Instagram Page

Subscribe YouTube Channel

Like LinkedIn Page

 

कोई टिप्पणी नहीं:

ADMIT CARD