Pradhanmantri Suryoday Yojana: 22 जनवरी का दिन देशवासियों के लिए दोहरी ख़ुशी लेकर आया है जहां एक ओर अयोध्या में श्रीराम लला के भव्य मंदिर का उद्घाटन किया गया तो वही दूसरी ओर पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की घोषणा कर जनता को एक और नायाब तोहफा दिया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट के माध्यम से इसके बारें में जानकारी दी है.
प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से लौटने के बाद पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryodaya Yojana) की घोषणा की. इससे लोगों को जल्द ही बिजली के बिल से छुटकारा मिलने वाला है. इस योजना का उद्देश्य गरीब और मध्य वर्ग के लोगों के बिजली के बिलों में कटौती करना है. चलिये जानते है इस योजना के बारें में.
योजना के लिए 20,000 करोड़:
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत सरकार का एक साल के अंदर एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने की योजना है. रेजिडेंशियल रूफटॉप सोलर (RTS) स्कीम को पहले ही लागू किया गया था. गौरतलब है कि 22 जनवरी को पीएम मोदी ने इस योजना की घोषणा की थी इसके तहत RTS को नया रूप और नया नाम दिया गया है.
ख़बरों की माने तो आगामी अंतरिम बजट में प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए 20000 करोड़ रूपये आवंटित किये जायेंगे. रिपोर्ट की माने तो सरकार इस योजना के लिए सब्सिडी बढ़ाने का ऐलान कर सकती है.
क्या है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना?
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना एक केंद्र प्रायोजित योजना है इसके तहत 1 करोड़ से ज्यादा घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाये जायेंगे जिसकी मदद से लोगों को ऊर्जा का एक स्वच्छ साधन मिलेगा. साथ ही इसका उद्देश्य ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाना है.
यह योजना 40 गीगावॉट रूफटॉप सोलर क्षमता के लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करने का एक नया प्रयास है.
इसका लक्ष्य आवासीय उपभोक्ताओं के लिए छतों पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करना करना है.
यह योजना न केवल गरीबों और मध्यम वर्ग के बिजली बिल को कम करने में मदद करेगी, बल्कि भारत के ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लक्ष्य को भी हासिल करेगी.
प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्ग के व्यक्तियों को रूफटॉप सोलर प्रोग्राम के तहत शामिल करना है.
किसे मिलेगा इस योजना का लाभ:
- आवेदकों को भारत का स्थायी निवासी होना आवश्यक है.
- आवेदकों की वार्षिक आय 1 या 1.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट सही-सही जमा या अपलोड करने होंगे.
- आवेदक किसी भी सरकारी सेवा से नहीं जुड़ा होना चाहिए.
योजना के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट:
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट की आवश्यकता हो सकती है. अधिक जानकारी के लिए प्रधानमंत्री योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है.
- आवेदक का आधार कार्ड
- अधिवास प्रमाणपत्र
- बिजली का बिल
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड
सोलर प्रोग्राम सरकार के प्रमुख एजेंडे में है शामिल:
रूफटॉप सोलर प्रोग्राम को बढ़ावा देना मोदी सरकार के प्रमुख एजेंडे में शामिल है. यह पहला मौका नहीं है जब सरकार इस तरह की योजना को लांच किया है. इससे पहले भी इस तरह की पहल सरकार की ओर से की जा चुकी है. साल 2014 में सरकार ने रूफटॉप सोलर प्रोग्राम लॉन्च किया था जिसका लक्ष्य 2022 तक 40,000 मेगावाट या 40 गीगावाट की सोलर क्षमता हासिल करने का था.
वर्तमान में भारत की सौर क्षमता:
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, दिसंबर 2023 तक भारत में सौर ऊर्जा स्थापित क्षमता लगभग 73.31 गीगावॉट तक पहुंच गई है. इस बीच, दिसंबर 2023 तक रूफटॉप सोलर क्षमता लगभग 11.08 गीगावॉट है. विश्व ऊर्जा आउटलुक की माने तो अगले 30 वर्षों में भारत में दुनिया के किसी भी देश या क्षेत्र की तुलना में सबसे बड़ी ऊर्जा मांग में वृद्धि होने की उम्मीद है ऐसे में इस तरह के प्रोग्राम भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा कर सकते है.
भारत के सभी राज्यों से संबधित और बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे |
Join Social Network Groups | ||
Join Champaran Result Social Group