Type Here to Get Search Results !

Bhu Naksha Bihar Online Order 2024 | अब बिहार में घर बैठे ऑनलाइन मंगाए अपने खेत जमीन का Original नक्शा

 

Name of service:-Bihar Revenue Map Door Step Delivery Online Apply
Post Date:-16/03/2024
1 शीट नक्शा मंगवाने की Fees:-285 रुपये मात्र
Apply Process:-Online Mode
Beneficiary:-बिहार राज्य के किसान
Category:-Services, सरकारी योजना
Service Launch By:-Government Of Bihar, मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार
Department:-Department Revenue and Land Reform Department, Bihar (राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार पटना)
Short Information:-आज हम इस आर्टिकल से Bhu Naksha Bihar के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। यह सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल से प्राप्त होगी। उसके लिए इस आर्टिकल को पुरा अंत तक पढे। इस Bhu Naksha की सहायता से आवेदक जमीन का नक्शा देख सकता है।

Bhumi Naksha Bihar Online Order 2024

क्या आप भी Bhu Naksha Bihar का देखना चाहते हो। आपने बहुत सारे तरीके देखने की कोशिश की लेकिन कोइ भी अच्छा तरीका नही मिला Bhu Naksha देखने। तो आज हम आपको बताऐंगे। इस आर्टिकल की सहायता से की कैसे आप अपने जमीन , खेती या अपने घर का नक्शा देख सकते हो और उसे Download कर सकते हो। इसके अलावा आपको कैसे Bhu Naksha Bihar का लाभ हो सकता है। उसके बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे। उसके लिए इस आर्टिकल को पुरा अंत तक पढे।

Bhu Naksha Bihar Online Order

उसके बारे में सारी जानकारी हमने यहां इसी आर्टिकल में दी हुई है। जिसकी सहायता से आप अपने Bhu Naksha को देख सकते हो। आपको अगर इस तरह का नक्शा अपनी जमीन का देखना है। तो उसके लिए क्या करना होगा जिसकी सहायता से आप अपने जमीन का नक्शा देख सकते है। तो चलिए जानते है। आप अपना Bhu Naksha कैसे देख सकते हो।

Doorstep Delivery System Bihar Portal | Door Step Delivery of Revenue Maps | घर बैठे मंगाए जमीन का नक्शा

बिहार में घर बैठे मंगाए जमीन का नक्शा New Update

दोस्तों नक्शे और जमीन से लेकर देश और राज्यों में बहुत विवाद हो रहे है। ऐसे में बिहार सरकार के भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता ने बिहार के नागरिको के लिए एक नई भूमि से सम्बन्धित सेवा की शुरुवात की है जिससे बिहार के लोगो को और भी लाभ मिलेगा। अगर लोगो को जमीन के नक्शे से संबंधित कोई भी काम होता था तो उन्हें पटना में स्तिथ गुलजारबाग की कचेरी के चक्कर लगाने पड़ते थे। वहां घंटों तक कतारों में खड़ा रहना पड़ता था। तब जाकर जमीन का नक्शा मिलता था।

लेकिन बिहार सरकार की इस ऑनलाइन पहल के चलते अब राज्यों के नागरिकों को घर बैठे ही नक्शा मिल जाएगा। उसके लिए लिए सिर्फ आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा उसके बाद स्पीड पोस्ट के जरिए आपके घर तक जल्दी से जल्दी नक्शा पहुंचा दीया जाएगा। बिहार देश का पहला राज्यों है जिसने अपने नागरिकों के लिए इस तरह की पहली पहल की है जिससे बिहार के लोगो को घर बैठे ही जमीन का नक्शा मिल जाएगा।

एक बार में कितने नक्शे घर पहुंचाये जाएंगे और उनका कितना चार्ज होगा

अगर आप ऑनलाईन आवेदन करके के घर बैठे नक्शा मंगवाते हो तो एक बार में 5 सीट नक्शा मंगवा सकते हो। जिसमें एक सीट की कीमत ₹285 होगी। आप किस तरह के नक्शे अपने घर तक मंगवा सकते हो और बिहार सरकार पर कैसे नक्शों की लिस्ट है उसकी जानकारी हमने यहां टेबल में दी है।

नक्शे का नामनक्शे की संख्या
केडस्टल सर्वे के नक्शे 73086
रिवीजन सर्वे के नक्शे 49711
चकबंदी नक्शे 7821
Total नक्शे 1,35,865

Bhu Naksha Bihar Highlights

पोर्टल का नामबिहार भू नक्शा
In EnglishBhu Naksha Bihar
साल2024
अधिकारिक वेबसाइटlrc.bih.nic.in
bhunaksha.bihar.gov.in

बिहार भू नक्शा के लाभ

  • बिहार के नागरिक को खुद की जमीन का Bhu Naksha देखने के लिए कही जाने की जरूरत नहीं है। बिहार का नागरिक घर बैठे ही Village Bhu Naksha Bihar देख सकते है।
  • Village Bhu Naksha Bihar आप अपने फ़ोन और लैपटॉप की सहायता से देख सकते हो और उसकी प्रिंट भी निकाल सकते है।
  • Online Bhu Naksha की सेवा शूरु होने से बिहार के नागरिक का समय और पैसा दोनो में बचत होगी।
  • इस योजना की शुरुवात होने से लोगो को किसी कचेरी के चक्कर लगाने की ज़रूरत नही पड़ेगी।
  • आवेदक अपने खाता नंबर या जमीन नंबर की मदद से जमीन का Naksha Bihar में देख सकते हो।
  • जमीन का पंजीकरण करने से आवेदक के समय की बचत होगी। और वो उसके निजी काम भी कर सकेगा।

Bhu Naksha Bihar Kaise Dekhe

यहां Bihar Bhumi Naksha Download करने के लिए दो तरीके है। आप इनमे से किसी भी तरह से Bhu Naksha को Download कर सकते हो। आप Old urvey Bhu Naksha और New Survey Bhu Naksha in Do तरीको से आसानी से अपने भू नक्शे को Download कर सकते हो। हमने इन दोनों के आवेदन की प्रक्रिया यहां नीचे बताई है।

घर बैठें नक्शा कोन से पते पर आएगा

आपने जब जमीन का नक्शा मंगवाने के लिए आवेदन किया था तब आपने जो भी एड्रेस दर्ज किया था उसी पत्ते पर पोस्ट मैन इस नक्शे को देने के लिए आएगा। यानि की आपको अगर घर तक नक्शा चाहिए तो आपको अपना घर का एड्रेस अच्छे से दर्ज करना होगा।

घर पर नक्शा मंगवाने के फायदे

  • अगर आप घर पर नक्शा मंगवाते है तो आपको कही जानें की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
  • आपका समय और पैसा दोनों की बचत होगी।
  • आपको लंबी कतारों में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा।
  • यह सेवा बिहार सरकार ने बिहार के नागरिकों के लिए ही शूरु की है। इस सेवा का लाभ बिहार के लोग ही के सकते है।

नक्शे घर तक पहुंचाने में डाक विभाग भी कर रहा है मदद

नक्शे घर तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग दे रहा है स्पीड पोस्ट की सेवा जिससे बिहार के नागरिकों तक और भी तेजी से नक्शे को पहुंचाया जा सकता है। इसके लिए बिहार डाक विभाग ने 5 लाख बार कोड स्टीकर का आउंटन कर दीया है। नक्शे के हर एक कंटेनर पर बार कोड स्टीकर लगाया जाएगा। इसके लिए बिहार के नागरिक किसी भी पेमेंट गेट वे से ऑनलाईन पेमेंट कर सकते है। इस तरह नक्शे घर तक पहुंचाने में बिहार सरकार को डाक विभाग भी मदद कर रहा है।

घर पर नक्शा मंगाने की आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको dlrs bihar के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
  • वहा आपको होम पेज पर ही डोर स्टेप डिलीवरी का आइकन मिल जाएगा। उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
  • जिसमें आपको सबसे पहले सर्च मैप हियर का फॉर्म मिलेगा। उसमे आपको जिस भी जगह का नक्शा चाहीए वो जानकारी भर दीजिए उसके बाद सर्च कर दीजिए।
  • उसके बाद आपको उस नक्शे को Add Cart कर देना है।
  • उसके बाद आपको ऑनलाईन ही पेमेंट कर देना है।
  • उसके बाद आपके एड्रेस पर स्पीड पोस्ट के ज़रिए नक्शा पहुंच जाएगा।
Bhu Naksha Bihar Online Order

घर बैठे भू नक्शा मंगवाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज

जब आप बिहार भू नक्शा ऑनलाइन आर्डर करते हैं तो घर पर मंगवाते हैं तो आपको ₹50 के ऑनलाइन पेमेंट करना होगा तभी आपके घर पर ऑनलाइन डालेवर होगा

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक के पास डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड होना चाहिए

Important Link

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Order Maps Online NewClick Here
Application Status NewClick Here
Official NotificationClick Here
New Survey Bhu NakshaClick Here // Click Here
New Bhu Naksha LoginClick Here
Old Bhu NakshaClick Here
Jamin Ka Rasid DownloadClick Here
Official WebsiteClick Here // Click Here

Top Post Ad

Below Post Ad