Type Here to Get Search Results !

Surya Grahan 2022 date Time: इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर दिन मंगलवार को लगने जा रहा है. आइये जानें भारत में यह सूर्य ग्रहण कब दिखाई देगा और सूतक काल कब लगेगा?

साल का दूसरा आशिंक सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर दिन मंगलवार को दिवाली के अगले दिन लगने वाला है लेकिन ग्रहण का सूतक काल दीवाली के रात से ही लग गया है। 

👉 यानी इसका सूतक काल 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है।

*भारत में दिखाई देने की वजह से इसका सूतक काल मान्य होगा।*

जिसकी वजह से ग्रहण से संबंधित सभी धार्मिक मान्यताओं का पालन किया जाएगा। 

👉 सूर्य ग्रहण मंगलवार को 11 बजकर 28 से शुरू हो जाएगा और शाम 06 बजकर 33 मिनट तक रहेगा। 

👉 लेकिन भारत में यह ग्रहण 04 बजकर 22 से दिखना शुरू हो जाएगा और 05 बजकर 26 मिनट तक रहेगा। 

*भारत में ग्रहण का मोक्षकाल सूर्यास्त के साथ ही हो जाएगा।* 

ग्रहण में सूरज का 36.93 फीसदी भाग चंद्रमा तक ढका रहेगा।

*भारत में सूर्य ग्रहण का समय* 👇👇👇

*सूर्य ग्रहण का समय -* 04 बजकर 22 मिनट से 05 बजकर 45 मिनट तक

*सूर्य ग्रहण की अवधि -* 1 घंटा 21 मिनट

🌜🌜🌜🌜
*चंपारण जिला में ग्रहण का समय:-* शाम 4:40 से शाम 5:13 बजे तक रहेगा।

*देश के इन हिस्सों में दिखाई देगा सूर्य ग्रहण*

25 अक्टूबर को लगने जा रहा सूर्य ग्रहण भारत के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, बंगाल, मुंबई, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में सूर्य ग्रहण दिखाई देगा। वहीं असम, नागालैंड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश में सूर्यग्रहण दिखाई नहीं देगा।

*ग्रहण में क्या करें क्या नही* 👇👇

धर्म शास्त्र के अनुसार, सूतक काल और ग्रहण में गर्भवती महिलाओं को अपना विशेष ध्यान रखना होगा। 

ग्रहणकाल में गर्भवती महिलाएं अपने पास कुश और गंगाजल रख लें। 

साथ ही साफ कुश या तुलसी के पत्ते को पके हुए भोजन में डाल दें। 

वहीं बालक, वृद्ध और रोगियों को छोड़कर किसी को भी भोजन नहीं करना चाहिए। 

ग्रहण के समय मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं और भक्तों को मानसिक जप करना चाहिए।

 मन ही मन 'ओम नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जप करते रहना चाहिए।

👉 ग्रहण खत्म हो जाने के बाद तांबे का पात्र, अन्न, लाल कपड़ा, मसूर दाल, लाल फल आदि चीजों का दान करना चाहिए।

*सूर्य ग्रहण में प्रेग्नेंट महिलाएं क्या करें, क्या ना करें*

1. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दौरान भोजन करने से बचना चाहिए. ऐसा भी कहा जाता है कि ग्रहण के दुष्प्रभाव से खाना भी दूषित हो सकता है. बेहतर है कि भोजन में तुलसी की पत्तियां, गंगाजल पहले ही मिला दें.

2. यदि आप गर्भवती हैं तो सूर्य ग्रहण के दौरान कैंची, चाकू, छुरी आदि चीजों के इस्तेमाल से बचें. साथ ही आप सिलाई-कढ़ाई भी ना करें तो अच्छा है, क्योंकि सुई का भी इस्तेमाल करने की मनाही होती है. इनका यूज करने से बच्चे पर नकारात्मक असर हो सकता है.

3. जब तक सूर्य ग्रहण आपके शहर में दिखाई दे, तब तक आप घर से बाहर ना जाएं. यदि आप चाहती हैं कि आपके बच्चे को कोई हानि ना हो तो आप अपने पेट पर गेरू लगा सकती हैं.

4. इस दौरान गर्भवती महिलाओं को सब्जी काटने से भी बचना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से गर्भ में पल रहे शिशु का विकास सही तरीके से नहीं होता है.

5. आपको किसी भी तरीके से सूर्य ग्रहण देखने से भी बचना चाहिए. इससे सेहत पर नकारात्मक असर हो सकता है. सूर्य ग्रहण की किरणें आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं. ऐसे में घर की खिड़कियों को भी बंद करके ही रखें.

6. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दौरान आप सोने से बचें और हनुमान चालीसा और मां दुर्गा का पाठ करें. इससे नकारात्मक शक्तियां जल्दी ही दूर हो जाएंगी. जब सूर्य ग्रहण समाप्त हो जाए तो स्नान अवश्य करें और साफ कपड़े पहनें.

Top Post Ad

Below Post Ad