Type Here to Get Search Results !

Breaking News - रेलवे ग्रुप D भर्ती के लिए 20698 अभ्यर्थियों ने दी रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप डी परीक्षा, 17258 ने छोड़ी

Hindustan News :- रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ग्रुप डी परीक्षा कड़े इंतजामों के बीच सोमवार को हुई। तीन पॉलियों में आयोजित परीक्षा में 45.47 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। 54.53 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) 44 केंद्रों पर हुई। शार्टलिस्ट 37956 परीक्षार्थियों में से 20698 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 17258 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रयागराज के अलावा कानपुर, आगरा, अलीगढ़, मुरादाबाद, रुड़की, देहरादून, ग्वालियर, झांसी, मथुरा के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई।
RRB Group D: 20698 अभ्यर्थियों ने दी रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप डी परीक्षा, 17258 ने छोड़ी


ग्रुप डी परीक्षा के लिए करीब 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने फार्म भरा है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह नौ से साढ़े 10 बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा पौने 12 बजे से सवा दो बजे हुई। तीसरी पाली की परीक्षा साढ़े चार बजे से छह बजे तक हुई। आरआरबी चेयरमैन आरए जमाली के मुताबिक, 44 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल परीक्षा हुई।

Top Post Ad

Below Post Ad