Big Breaking News - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले के ल‍िए अहम अपडेट, पश्‍च‍िम चंपारण में 1176 लोगों पर होगी कार्रवाई - Champaran Result (भारत न०1 जॉब पोर्टल, सबसे तेज उपडेट)

Below Post Ad

23 अग॰ 2022

Big Breaking News - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले के ल‍िए अहम अपडेट, पश्‍च‍िम चंपारण में 1176 लोगों पर होगी कार्रवाई

बेतिया, जागरण संवाददाता :Champaran Result - सरकार वैसे किसानों से जो आयकर दाता होने के बावजूद किसान सम्मान निधि की राशि ली है, उनसे वसूल करेगी। इसको लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आयकर विभाग की ओर से ऐसे किसानों को चिह्नित किया गया है। इसके आलोक में जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश ने संबंधित सभी किसानों को राशि वसूली की नोटिस भेजी है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि यदि इस योजना के तहत ली गई राशि किसान नहीं लौटाते हैं, तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिला कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे किसानों की कुल संख्या 1176 है, जिसमें 1082 किसान पहली किश्त की राशि ली है। जबकि जिले में कुल 4114 किश्त किसानों ने किसान सम्मान निधि की राशि ली है। इस तरह इस मद में 82 लाख 8 हजार रुपये दिए गए हैं। इसमें 70 किसानों ने उनके द्वारा ली गई राशि वापस की है, जो 5 लाख 62 हजार है।

2673 अपात्र किसानों ने भी ली थी सम्मान की राशि

इस योजना के तहत कई ऐसे किसान हैं, जो इसके लिए अर्हता नहीं रखते हैं, बावजूद उन्होंने विभाग के सामने अपने साक्ष्य छिपाते हुए आवेदन दिया था। उन्हें भी किसान सम्मान की राशि दी गई थी। सत्यापन के बाद जिले में कुल 2673 किसान ऐसे मिले, जिनके पास इस सम्मान की राशि लेने की कोई योग्यता नहीं है। विभाग की ओर से कराए गए सत्यापन में ऐसे मामले उजागर हुए हैं। विभाग की ओर से ऐसे सभी किसानों ली गई राशि को वापस करने की नोटिस भेजी गई है। इसमें 2631 किसानों ने पहली किश्त की राशि ली है। इस तरह 16390 किश्त का भुगतान किया गया है, जो कुल राशि 3 करोड़ 27 लाख 60 हजार है। जबकि 17 किसानो ने ली गई किसान सम्मान की राशि को विभाग के पास वापस भेजा है। उनके द्वारा 114 किश्त ली गई थी। विभाग को दी गई कुल राशि 2 लाख 28 हजार है।

Update KYC Online

Click Here

Official Website

Click Here

Join Telegram Channel

Click Here

चंपारण रिजल्ट के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें|

कोई टिप्पणी नहीं:

ADMIT CARD