2673 अपात्र किसानों ने भी ली थी सम्मान की राशि
इस योजना के तहत कई ऐसे किसान हैं, जो इसके लिए अर्हता नहीं रखते हैं, बावजूद उन्होंने विभाग के सामने अपने साक्ष्य छिपाते हुए आवेदन दिया था। उन्हें भी किसान सम्मान की राशि दी गई थी। सत्यापन के बाद जिले में कुल 2673 किसान ऐसे मिले, जिनके पास इस सम्मान की राशि लेने की कोई योग्यता नहीं है। विभाग की ओर से कराए गए सत्यापन में ऐसे मामले उजागर हुए हैं। विभाग की ओर से ऐसे सभी किसानों ली गई राशि को वापस करने की नोटिस भेजी गई है। इसमें 2631 किसानों ने पहली किश्त की राशि ली है। इस तरह 16390 किश्त का भुगतान किया गया है, जो कुल राशि 3 करोड़ 27 लाख 60 हजार है। जबकि 17 किसानो ने ली गई किसान सम्मान की राशि को विभाग के पास वापस भेजा है। उनके द्वारा 114 किश्त ली गई थी। विभाग को दी गई कुल राशि 2 लाख 28 हजार है।
Update KYC Online | |
Official Website | |
Join Telegram Channel | |
Join Champaran Result Social Group