Type Here to Get Search Results !

PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी, इस तारीख को आएंगे 11वीं किस्त के 2000 रुपये

 PM Kisan Yojana के तहत हर साल देशभर के करोड़ों किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक राशि दी जाती है. गौरतलब है कि मोदी सरकार की ओर से पीएम किसान योजना की 10 किस्तें भेजी जा चुकी हैं..

नई दिल्ली: PM Kisan Yojana के तहत हर साल देशभर के करोड़ों किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक राशि दी जाती है. गौरतलब है कि मोदी सरकार की ओर से पीएम किसान योजना की 10 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. अगली यानी कि 11वीं किस्त के पैसे का इंतजार किसान बेसब्री से कर रहे हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किसानों को पीएम किसान योजना की अगली किस्त का पैसा इसी महीने यानी कि मई में ही ट्रांसफर हो सकता है. 


बता दें कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह (Narendra Singh Tomar) ने कहा है कि 31 मई को पीएम किसान योजना की रकम किसानों के खाते में आएगी. मध्य प्रदेश में आयोजित एक कृषि कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा क‍ि क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि (Kisan Samman Nidhi) की 11वीं किस्त 31 मई को फिर से प्रधानमंत्री जी देने वाले हैं.



31 मई को आएगी राशि!

मीडिया रिपोर्ट के मताबिक, पीएम क‍िसान न‍िध‍ि के ल‍िए देशभर के 12.5 करोड़ क‍िसानों ने रज‍िस्‍ट्रेशन कराया हुआ है. गौरतलब है कि पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है. अगर किसी ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो फिर वह योजना के पैसे से वंचित रह सकता है. सरकार ने भी इसकी आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है. अब किसान 31 मई, 2022 तक ई केवाईसी करवा सकते हैं.


ऐसे भेजे जाते है पैसे...

अप्रैल-जुलाई की किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच

अगस्त-नवंबर की किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच

दिसंबर-मार्च की किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच भेजा गया था. 


पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266

- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261

- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401

- पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606

- पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109

- ई-मेल आईडी: [email protected]

Top Post Ad

Below Post Ad