सबसे पहले बता दें की पटना से सासाराम, बरौनी, गया, मुजफ्फरपुर समेत पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के बीच 20 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन फिर से बहाल किया जाना है जिसके लिए मंज़ूरी मिल चुकी है। इन ट्रेनो को स्पेशल पैसेंजर ट्रेनो के रूप में चलाया जाएगा। इस फ़ैसले से दानापुर मंडल के पटना गया रेलखंड, पटना आरा रेलखंड, आरा सासाराम रेलखंड, डेहरी ऑन सोन बरवाडीह रेलखंड, किउल गया रेलखंड, पटना डीडीयू रेलखंड समेत अन्य रेलखंड के लाखों यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है।
आपको बता दें की जिन 20 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को मंजूरी मिली है उनमें से सबसे अधिक ट्रेनें पटना से अलग अलग शहरों के लिए हैं। इन ट्रेनों को मिली है मंजूरी 03672/03671 आरा सासाराम, 53211/53212 सासाराम पटना, 53349/53350 डेहरी बरवाडीह, 53357/53358 डेहरी बरकाकाना, 53627/53630 किउल गया, 53615/53616 किउल जमालपुर, 03343/03344 गोमो बरवाडीह, 53611/53612 डेहरी बरवाडीह, 53323/53324 सिंदरी डाउन धनबाद, 03337/03338 धनबाद चंद्रपुरा, 05253/05254 मुजफ्फरपुर पाटलिपुत्र
05255/05256 समस्तीपुर मुजफ्फरपुर, 63287/63288 बरौनी पाटलिपुत्र, 03203/03204 पटना डीडीयू, 03263/03264 पटना गया, 03217/03218 बरौनी दानापुर, 03283/03284 बरौनी पटना, 03221/03222 पटना आरा, 05255/05256 समस्तीपुर मुजफ्फरपुर, 0525705258 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज
05255/05256 समस्तीपुर मुजफ्फरपुर,
दोस्तों मैं हूँ R Kumar Gond और हमारे Website "Tech Bettiah" पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है. ये Website मेरी बहुत सारी Hobbies में से एक हॉबी है. इस Website का असल टॉपिक तो ऑनलाइन फॉर्म भरना है लेकिन इसके अलावा मै इस Website पर काफी सारे टॉपिक्स कवर करता हूँ जैसे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन. सभी टॉपिक्स पर अलग- अलग तरह की जानकारी बताना मेरा शौक़ है, ये काम मैं पैसे के लिए नहीं करता हूँ सिर्फ हॉबी है. बस आप लोग मुझे सपोर्ट करते रहिये, ताकि मैं अपनी जानकारी से हर उस व्यक्ति की हेल्प कर सकूँ. जिसकी हेल्प मै कर सकता हूँ | दोस्तो अगर हमारे पोस्ट अच्छा लगे तो कमेन्ट करे , और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि इस योजना की लाभ जरुर उठाये, WhatsApp /Telegram ग्रुप ज्वाइन करे| |
Join Champaran Result Social Group