ITBP GD Constable Recruitment 2021 | |
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. इसके (ITBP GD Constable Recruitment 2021) लिए ITBP ने कांस्टेबल के पदों (ITBP GD Constable Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (ITBP GD Constable Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. पंजीकरण प्रक्रिया (ITBP GD Constable Recruitment 2021) 5 जुलाई से शुरू होगी और 2 सितंबर 2021 को समाप्त होगी. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे नीचे लिंक पर क्लिक करके भी इन पदों (ITBP GD Constable Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक ITBP GD Constable Recruitment 2021 के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (ITBP GD Constable Recruitment 2021) भी देख सकते हैं. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में स्पोर्ट्स कोटा के तहत ग्रुप सी’ में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के गैर-राजपत्रित और गैर-मंत्रालयी पदों (ITBP GD Constable Recruitment 2021) के लिए 65 रिक्तियों को भरा जाएगा. | |
ITBP GD Constable Recruitment 2021 के लिए चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और विस्तृत मेडिकल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा. सभी श्रेणी यानी यूआर / एससी / एसटी / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 08 होंगे. | |
Important Dates | Application Fee |
Start Date: 05-07-2021 Last Date: 02-09-2021 Age Limit :- 18-23 Years | GENERAL/OBC- 100/- SC/ST- 00/- PAYMENT MODE – ONLINE |
Educational Qualification | |
10th PASS /EQUIVALENT | |
Some Important Useful Links | |
Apply Online | |
Download Notification | |
Official Website | |
Join Telegram Channel | |
दोस्तों मैं हूँ R Kumar Gond और हमारे Website "Tech Bettiah" पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है. ये Website मेरी बहुत सारी Hobbies में से एक हॉबी है. इस Website का असल टॉपिक तो ऑनलाइन फार्म भरना है लेकिन इसके अलावा मै इस Website पर काफी सारे टॉपिक्स कवर करता हूँ जैसे टेक्नोलॉजी, एजुकेशन. सभी टॉपिक्स पर अलग- अलग तरह की जानकारी बताना मेरा शौक़ है, ये काम मैं पैसे के लिए नहीं करता हूँ सिर्फ हॉबी है. बस आप लोग मुझे सपोर्ट करते रहिये, ताकि मैं अपनी जानकारी से हर उस व्यक्ति की हेल्प कर सकूँ. जिसकी हेल्प मै कर सकता हूँ | दोस्तो अगर हमारे पोस्ट अच्छा लगे तो कमेन्ट करे , और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि इस योजना की लाभ जरुर उठाये, WhatsApp /Telegram ग्रुप ज्वाइन करे| |
ITBP GD Constable Recruitment 2021: ITBP में GD Constable के पदों पर बिना परीक्षा के मिल सकती है नौकरी, 10वीं पास जल्द करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी
जुलाई 16, 2021
Join Champaran Result Social Group