Bihar Labour Card Online Apply || बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन करें - Champaran Result (भारत न०1 जॉब पोर्टल, सबसे तेज उपडेट)

Below Post Ad

17 जुल॰ 2023

Bihar Labour Card Online Apply || बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन करें

Bihar Laboure Accident Grant Online

Bihar Laboure Accident Grant Online Apply बिहार सरकार के द्वारा एक बहुत ही अच्छी योजना की शुरुआत की गई है |बिहार के बहुत से ऐसे लोग है जो की बिहार से बहार मजदूरी करने जाते है |ऐसे में उन्हीं लोगों के लिए बिहार सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है |इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के प्रवासी मजदूर जो देश या विदेश में कही भी दुर्घटना या करोना से मृत्यु होने पर इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर पाएंगे |

https://www.champaranresult.co.in/2021/06/bihar-labour-card-online-apply-2021.html
ये योजना बिहार सरकार ने बहुत ही पहले चला दी थी |परन्तु अब इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरु कर दी है |तो अगर आप भी प्रवासी मजदूर है और आपके साथ भी कुछ ऐसी घटना हुई है |तो जल्द से जल्द इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर लें |इस योजना के तहत आवेदन करने पर उहे कुछ रुपये का अनुदान मिले गा |2020 में इस योजना में करोना से महामारी में मौत पर भी अनुदान का प्रावधान किया गया |

Bihar Laboure Accident Grant Online Apply इस योजना से जूरी पूरी जानकारी निचे दी गई है |तो अगर आप भी प्रवासी मजदूर है |तो निचे दी गई जानकारी को पूरी जरूर पढ़े |इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इसके बारे में अधिक जानकारी पाने हेतु निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |

Bihar Laboure क्या है ये योजना

बिहार से बहुत ही ऐसे लोग है जो बिहार से बाहर मजदूरी का काम करते है | ऐसे में उन मजदूरो के लिए बिहार सरकार ने इस योजना को चलाया है | इस योजना के तहत  बिहार राज्य के प्रवासी मजदूर की देश या विदेश में कहीं भी दुर्घटना या को रोना से मृत्यु होने पर इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा |

ये योजना बहुत पहले ही चला दी गयी है | पर अब इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए है | तो अगर आप एक प्रवासी मजदूर है | जल्द से जल्द जा कर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करें | इस योजना के तहत आवेदन करने पर उन्हें कुछ रुपये का अनुदान दिया जायेगा  |

किन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ

इस योजना के तहत केवल बिहार राज्य के मजदूरों को इसका लाभ मिलेगा | इस योजना के तहत अगर बिहार का कोई भी मजदूर देश या विदेश में दुर्घटना ग्रस्त होता है | तो बिहार सरकार के तरफ से उन्हें इस योजना के तहत अनुदान में कुछ राशी प्रदान की जाएगी |

इस योजना के लाभ के लिए योग्यता

राज्य से बाहर काम करने वाले मजदूरों को मिलेगा ला लाभ आतंकवादी मामले में शिकार होने पर भी लाभ|इस योजना का लाभ लेने के लिए मजदूर की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होना अनिवार्य है |

बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के अंतर्गत मजदूरों को ट्रेन या सड़क दुर्घटना ,विघुत स्पर्श घात , सांप काटने ,पानी में डूबने ,अगलगी ,पेड़ या बिल्डिंग से गिर जाने ,जंगली जानवरों के आक्रमण और आतंकवादी अथवा आपराधिक आक्रमण का शिकार होने पर भी मजदूरों को अनुदान का लाभ मिलेगा |

Note:

चोट, आत्महत्या या मादक द्रव्यों के सवाल के प्रभाव से हुई दुर्घटना कानून का उल्लंघन करने में अगर कोई भी दुर्घटना होती है | तो इस योजना के अंतर्गत मुआवजा नहीं दिया जायेगा |

इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

इस योजना के तहत बिहार राज्य के प्रवासी मजदूर की देश या विदेश में कहीं भी दुर्घटना या को रोना से मृत्यु होने पर इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा | इस योजना के तहत आवेदन के 14 दिनों में एक लाभ रुपये का अनुदान दिया जायेगा| 2020 में इस योजना में को रोना से महामारी में मौत पर भी अनुदान का प्रावधान किया गया है |मृत्यु पर एक लाख रुपये, दुर्घटना में स्थायी पूर्ण अपंगता की स्थिति में 75,000 हजार रुपये और आंशिक अपंगता पर 37,500 रुपये अनुदान दिया जायेगा |

ऐसे करे इस योजना के लिए आवेदन

इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रखंड, अंचल के आर.टी.पीएस काउंटर या ऑनलाइन

माध्यम आवश्यक कागजात के साथ आवेदन देना होगा |

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

जिसका लिंक आपको निचे मिल जाएगा | निचे दिए गये लिंक के माध्यम से जाकर आप डायरेक्ट जा कर भी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

(विवरण के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें)

Some Important Useful Links / कुछ महत्वपूर्ण उपयोगी कड़ियाँ

Download Android Application on Your Mobile - Click Here

Apply Online/ ऑनलाइन आवेदन

Click Here/यहां क्लिक करें

CSC Login

Click Here/यहां क्लिक करें

Application Status

Click Here/यहां क्लिक करें

Payment Status

Click Here/यहां क्लिक करें

Apply For Renewal Registration

Click Here/यहां क्लिक करें

Get Registration No.

Click Here/यहां क्लिक करें

Official Website/आधिकारिक वेबसाइट

Click Here/यहां क्लिक करें

भारत के सभी राज्यों से संबधित और बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. फेसबुक को फॉलो करें,ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन  छूटे

Subscribe Official YouTube Channel

 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

ADMIT CARD