Type Here to Get Search Results !

Mukhyamantri SC & ST Civil Seva Protsahan Yojna online 2021

बिहार मुख्यमंत्री SC & ST सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना  ऑनलाइन फॉर्म 2021

Civil Seva Protsahan Yojna          

बिहार सरकार, अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया हैं योगय उम्मीदवारों से जिन्होंने बी पि एस सी की 66वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा उत्तीर्ण की हों। राज्य सरकार द्वारा लागू की गई योजना के तहत बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित 66 वीं0 संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले बिहार राज्य के अधिसूचित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के स्थायी निवासी अभ्यर्थियों को एकमुश्त 50,000/- (पचास हजार रूपये) मात्र की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

योजना के बारे में

योजना का नाम

सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना

विभाग का नाम

अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग

राज्य

बिहार

आवेदन आरंभ होने की तिथि

10 अप्रैल 2021

वेबसाइट का नाम

state.bihar.gov.in/scstwelfare

टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर

1800 345 6345

महत्पूर्ण तिथि

  • आवेदन शुरू होने की तिथि (Application Begin Date): 10-04-2021
  • आवेदन की अंतिम तिथि (Application Last Date): 05-06-2021

अभ्यर्थी के लिए अहर्त्ता एवं शर्तें

i.            बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए। बिहार सरकार द्वारा अधिसूचित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में होना चाहिए। बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित 66 वीं0 संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए किसी भी अभ्यर्थी को इस योजना का लाभ एक ही बार देय होगा। पूर्व से किसी भी सरकारी / लोक उपक्रम / राज्य सरकार द्वारा वित्त संपोषित संस्थान की सेवा में कार्यरत / नियोजित अभ्यर्थी को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

आवेदन की प्रक्रिया

विभागीय वेबसाईट state.bihar.gov.in/scstwelfareपर दिनांक-10.04.2021 से 10.05.2021 तक ऑनलाईन आवेदन समर्पित किया जा सकता है। निर्धारित तिथि एवं समय के बाद प्राप्त आवेदन अमान्य समझे जाएँगे। किसी अन्य माध्यम से कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएँगें एवं ऐसे आवेदन पत्रों को निरस्त कर दिया जाएगा। निबंधन हेतु अभ्यर्थी द्वारा अनिवार्य रूप से फोटो, हस्ताक्षर, एडमिट कार्ड की स्व-अभिप्रमाणित प्रति, जाति प्रमाण-पत्र (सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत), आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण-पत्र (सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत), स्वयं के नाम के Active बैंक खाता (जिसमें खाता संख्या एवं आई0एफ0एस0 कोड स्पष्ट रूप से अंकित हों) या हस्ताक्षरित रद्द चेक की Scanned प्रति ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक होगा। अभ्यर्थी के पास सक्रिय ईमेल आई-डी होनी चाहिए। ऑन-लाईन माध्यम से आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को वांछित सभी सूचनाएँ सही-सही अंकित करनी होगी। इसमें किसी भी तरह की त्रुटि की जिम्मेवारी अभ्यर्थी की होगी। यदि किसी अभ्यर्थी के द्वारा गलत सूचना देकर इस योजना के तहत अनुमान्य राशि प्राप्त की जाती है तो उसके विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन 
🔐लॉग इन

डाउनलोड सुचना पट

यहाँ क्लिक करे|

ऑफिसियल वेबसाइट

यहाँ क्लिक करे|

Subscribe YouTube

Click Here

Join  Telegram Group

Click Here

नमस्कार दोस्तों अगर हमारे पोस्ट अच्छा लगे तो कमेन्ट करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि इस योजना की लाभ जरुर उठाये, Whatsaap Group ज्वाइन करे ज्वाइन करने के लिए इस यहाँ क्लिक करें  |

 


Top Post Ad

Below Post Ad