Type Here to Get Search Results !

Bihar Khet Me Jal Sanchayan Ki Yojna, बिहार खेत में जल संचयन की योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र 2021

बिहार खेत में जल संचयन की योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र 2021

    Bihar Khet Me Jal Sanchayan Ki Yojna)      

जल - जीवन - हरियाली अभियान अंतर्गत खेत में जल संचयन की योजना कार्यान्वित की जा रही है। खेत में जल संरक्षण से फसलबागवानी एवं वानिकी विकास कार्यक्रम के तहत वर्षाश्रित / कम पानी वाले क्षेत्रों के व्यक्तिगत किसान अथवा किसान समूह (कृषक उत्पादक संगठन / स्वयं सहायता समूह/ किसान हित समूह आदि) को एक एकड़ खेत के लिए यथास्थान जल संरक्षण तथा समेकित कृषि प्रणाली के लिए सहायता |

योजना के बारे में

योजना का नाम

खेत में जल संचयन की योजना

विभाग का नाम

कृषि विभाग

राज्य

बिहार

अभियान का नाम

जल - जीवन - हरियाली अभियान

आवेदन करने की तिथि

14 जनवरी 2021 से आरंम्भ हैं

वेबसाइट

DBT Portal (https://dbtagriculture.bihar.gov.in/)

महत्पूर्ण तिथि

  • आवेदन शुरू होने की तिथि (Application Start Date): 14-01-2021
  • आवेदन अंतिम तिथि (Application Last Date): निर्धारित नहीं हैं।

योजना का स्वरूप

  • वर्ष 2020-21 में 10,000 एकड़ में खेत में जल संचयन की योजना कार्यान्वित की जानी है। यह योजना एक एकड़ खेत को एक इकाई मानकर कार्यान्वित की जायेगी जिसमें जल संचयन के संलग्न छ: मॉडलों में से किसानों द्वारा अपनी इच्छा से किसी एक मॉडल पर कार्य कराया जा सकेगा तथा शेष भूमि में शष्यसब्जी फसलफलदार वृक्षकृषि वानिकी एवं बायो-फेसिंग के घटक के रकवा का निर्धारण करने के लिए स्वतंत्र होंगेजिसके लिए आच्छादित रकवा के अनुसार सामानुपातिक अनुदान देय होगा।

आवेदन की प्रक्रिया

  • आवेदन प्राप्ति तथा स्वीकृति की प्रक्रिया ऑनलाईन होगी |
  • किसान DBT Portal (https://dbtagriculture.bihar.gov.in/) में पंजीयन संख्या के साथ Login कर आवेदन कर सकेंगे।
  • वैसे किसानजो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और DBT Portal पर पंजीकृत नहीं हैंवे कृषि विभागबिहार सरकार के वेबसाईट https://state.bihar.gov.in/krishi/CitizenHome.html के दिये गये लिंक DBT In Agriculture पर अथवा https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर पंजीकरण करें” मेनु का चयन कर ऑनलाईन पंजीकरण कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड सुचना पट

यहाँ क्लिक करे|

ऑफिसियल वेबसाइट

यहाँ क्लिक करे|

Subscribe YouTube

Click Here

Join  Telegram Group

Click Here

नमस्कार दोस्तों अगर हमारे पोस्ट अच्छा लगे तो कमेन्ट करे , और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि इस योजना की लाभ जरुर उठाये, Whatsaap Group ज्वाइन करे | ज्वाइन करने के लिए इस यहाँ क्लिक करें  |

 

 


Top Post Ad

Below Post Ad