Type Here to Get Search Results !

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक पास छात्राओं को मिलेंगे 50-50 हजार रुपये,

*बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक पास छात्राओं को मिलेंगे 50-50 हजार रुपये,*

ऑनलाइन आवेदन शुरू... 


*BRABU*
*MUZAFFARPUR :* BRABU में इस बार स्नातक पास (Graduation Pass) करने वाली छात्राओं को 50 हजार की राशि “Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana” के तहत मिलेगी।

*30 हजार से अधिक छात्राओं को मिलेगी दोगुनी राशि:*
राज्य सरकार की इस “Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana” से उत्तर बिहार के पांच जिलों की 30 हजार से अधिक छात्राओं को इस बार से दोगुनी राशि मिलेगी।

*स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा में 70 हजार छात्र-छात्राओं को शामिल होने की संभावना:*
BRABU सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट- थ्री की परीक्षा में 70 हजार छात्र-छात्राओं को शामिल होने की संभावना है।

बता दें की इसमें लगभग 30 हजार छात्राएं स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा देंगी।

हालांकि दो महीना पहले स्नातक सत्र 2017-20 के पार्ट- थ्री की परीक्षा में पास हुई छात्राओं को 25 हजार रुपये इस “Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana” के तहत मिलेगा।

*1 अप्रैल के बाद जारी होने वाले रिजल्ट पर मिलेगी बढ़ी हुई राशि का लाभ:*
दरअसल, 1 April, 2021 के बाद जारी होने वाले स्नातक पार्ट- थ्री के रिजल्ट पर बढ़ी हुई राशि का लाभ मिलेगी।

जबकि स्नातक सत्र 2017-20 के पार्ट- थ्री की परीक्षा का रिजल्ट BRABU की ओर से 13 March, 2021 को जारी किया गया है।

*कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू:*
आपको बता दें की 2 महीना पहले स्नातक पास (Graduation Pass) होने वाली छात्राओं के लिए “Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana” के लिए Online Apply शुरू हो गया है। (लिंक नीचे दिया गया है।)

छात्राएं e-Kalyan विभाग के पोर्टल पर छात्राएं Online Apply कर सकती है। वहीं कई छात्राओं ने Online Apply करना शुरू कर दिया है।

*छात्राओं ने यह बताया:*
छात्राओं ने बताया कि स्नातक पार्ट- थ्री का Marksheet नहीं होने के कारण BRABU की ओर से जारी किये गये Online Marksheet से ही Online Apply करना शुरू कर दिया है।

*इस बार जो छात्राएं पास होंगी उन्हें मिलेगी 50 हजार रुपये की राशि:*
BRABU के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि इस बार स्नातक सत्र 2018-21 के पार्ट- थ्री की परीक्षा में जो छात्राएं पास होंगी।

उन्हें “Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana” के तहत 50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि 1 April, 2021 के बाद जारी रिजल्ट से इसे प्रभावी किया गया है।

*मुजफ्फरपुर में छात्राओं की संख्या सबसे अधिकः*
आपको बता दें की BRABU के पांचों जिलों के कॉलेजों में छात्राओं की संख्या सबसे अधिक Muzaffarpur में है।

वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर Vaishali है। East व West Champaran और Sitamarhi की छात्राएं हैं।
👇👇


✯ ━━━━━ ✧ ━━━━━ ✯
 *Telegram Channel  Ꭻᴏɪɴ ➥   
✯ ━━━━━ ✧ ━━━━━ ✯

Top Post Ad

Below Post Ad