प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKY)अंतर्गत जिले के प्रत्येक राशन कार्डधारी को 3Kg चावल तथा 2kg गेहूं प्रति व्यक्ति के बीच मुफ़्त वितरण किया जा रहा है।
वही राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत 3Kg चावल तथा 2kg गेहूं प्रति व्यक्ति के बीच मुफ्त वितरण किया जा रहा है।
इस प्रकार प्रति व्यक्ति को 6 kg चावल तथा 4kg गेहू, कुल 10kg राशन प्रति व्यक्ति वितरण किया जा रहा है। यह खाद्यान्न केवल मई माह के लिए है मुफ्त में है।खाद्यान्न का वितरण 31 मई तक होगा।
खाद्यान्न की आपूर्ति में किसी प्रकार की शिकायत होने पर जिला नियंत्रण कक्ष 06252-242418 या आपूर्ति कार्यालय के कंट्रोल रूम संख्या 8340369657 एवं 9905582364 पर शिकायत किया जा सकता है। आपके शिकायत पर की त्वरित करवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अनुरोध करता है कि कृपया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का उपयोग करें, भीड़-भाड़ वाली स्थान से बचें...
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।
Join Champaran Result Social Group