बैंक खाता को NPCI से लिंक कैसे करे? Link Bank Account & Aadhar Card To NPCI
क्या आपके खाते में भी सरकारी योजान का पैसा नहीं आ रहा है? क्या आप भी अपने बैंक अकाउंट को आधार और NPCI से लिंक करना चाहते है? तो यह आर्टिकल बैंक खाता को NPCI से लिंक कैसे करे अंत तक जरुर पढ़े.
दरसल सरकारी योजनाओं का पैसा हमारे खाते में DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से आता है. जिसे प्राप्त करने के लिए हमारे बैंक अकाउंट में आधार कार्ड और NPCI दोनों लिंक होना चाहिए.
कई बार हम अपने खाते में आधार कार्ड तो लिंक करवा लेते है लेकिन बैंक खता और आधार कार्ड को NPCI से लिंक करवाना भूल जाते है. जिसकी वजह से सरकारी योजना का पैसा हमारे खाते में नहीं आ पाता है.
इस आर्टिकल में हम जानेंगे की बैंक खाता में आधार कार्ड और NPCI दोनों को एक साथ लिंक कैसे करे?
NPCI + Aadhar + Bank Account Link Form PDF Download
आर्टिकल | बैंक खाता को आधार कार्ड और NPCI से लिंक करें |
लाभार्थी | सभी भारतीय नागरिक |
आवेदन मोड | ऑफलाइन |
आवेदन फॉर्म | NPCI Link PDF Form |
अन्य डॉक्यूमेंट | आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर |
NPCI क्या है? एनपिसीआई का फुल फॉर्म क्या होता है?
NPCI भारत सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के अंडर में काम करने वाली एक संस्था है जिसका काम भारत में रिटेल पेमेंट और डिजिटल पेमेंट को सुचारू रूप से संचालित करना है.
NPCI का फुल फॉर्म National Payment Corporation of Indian है जिसका हिंदी अर्थ है भारतीय राष्ट्रिय भुगतान निगम है. NPCI की स्थापना सन 2008 में हुई थी जिसका मुख्यालय मुंबई में है.
NPCI ने डिजिटल इंडिया मुहीम को और कारगर बनाने के लिए DBT, NFS, IMPS, CTS, UPI, AEPS, Rupay Card, BHIM App, Bhart Bill Pay और Bharat QR Code जैसे कई डिजिटल पेमेंट सिस्टम को लंच किया है.
बैंक खाता और आधार कार्ड को NPCI से लिंक कैसे करे?
स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके बैंक और आधार से NPCI को लिंक करने वाला पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करना है.
NPCI + Aadhar + Bank Account Link PDF Form
स्टेप #2. आवेदन फॉर्म के पीडीऍफ़ फ़ाइल का प्रिंट आउट निकलकर इस फॉर्म को सही-सही भरना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #3. निचे फॉर्म में आपको फिर से अपना अकाउंट नंबर भरना है और दिए गये चार आप्शन में से सबसे ऊपर वाले पर टिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #4. अंत में आपको फिर से आपको दो जगह हस्ताक्षर करना है और अपना नाम, मोबाइल नंबर, और ईमेल आईडी सही-सही भरना है.
स्टेप #5. इस भरे हुए फॉर्म के साथ आधार कार्ड का ज़ेरोक्स और अपने बैंक पासबुक का जिरक्स तीनो एक साथ पिनअप करके अपने बैक में जा कर जाम कर देना है.
वहाँ पर बैंक अधिकारी आपके फॉर्म को एक्सेप्ट करके आपको फिंगरप्रिंट वाली मशीन पर अपनी अंगुली रखने को कहेंगे.
बस आपका आधार कार्ड और बैंक खता दोनों NPCI से लिंक हो जायेगा. और अब आपके खाते में सरकारी योजना का कोई भी पैसा बिना रुके बड़ी आसानी से आ जायेगा.
FAQ: बैंक खाता और आधार कार्ड को NPCI से लिंक करने सम्बंधित सवाल जवाब
Q1. एनपीसीआई लिंक कैसे करें?
Ans: NPCI लिंक करने के लिए आपको अपने बैंक के होम ब्रांच में जा कर एक ऑफलाइन फॉर्म भर कर जमा करना होगा. जिसके बारे में स्टेप बाई स्टेप जानकारी मैंने ऊपर बताया है.
Q2. Aadhaar Number is Not Seeded in NPCI का हिंदी अर्थ क्या है?
Ans: इसका हिंदी अर्थ है की आपका आधार कार्ड नंबर NPCI से नहीं जुड़ा है. इसी कारण सरकारी योजना का पैसा आपके खाते में नहीं आता है. आपको जल्दी NPCI लिंक करवा लेना चाहिए.
Q3. NPCI Aadhar Link Bank Account Form PDF Download कैसे करे?
Ans: यदि आप भी अपने आधार कार्ड और बैंक अकाउंट को NPCI से लिंक करने वाला फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है तो Click Here
आधार कार्ड सम्बंधित अन्य आर्टिकल
निचे कमेंट में अपने सवाल जरुर पूछे
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Link Bank Account & Aadhar Card to NPCI” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे बैंक खाता और आधार कार्ड को NPCI से लिंक करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: बैंक खता को NPCI से लिंक कैसे करे? आधार कार्ड को NPCI से लिंक कैसे करे? आधार कार्ड और बैंक खाता दोनों को NPCI से लिंक कैसे करे? How to link Aadhar Card with NPCI in Hindi, Aadhar & Bank link to NPCI Process इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है Bank Account & Aadhar Card Link with NPCI से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझसे जरुर पूछियेगा मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के अन्दर दूंगा.
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Join Champaran Result Social Group