Type Here to Get Search Results !

Bihar Weather: अगले 48 घंटे सर्द हवाओं की चपेट में रहेगा बिहार, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Bihar Weather: बिहार को लेकर दिए अपडेट में आइएमडी ने बताया कि फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलेगी. अगले दो-तीन दिन बिहार के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा.

Bihar Weather: बिहार में बुधवार को तीन से आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली उत्तरी-पछुआ हवाओं ने लोगों को खूब परेशान किया. आइएमडी के मुताबिक अगले दो दिन इसी तरह ठंड बने रहने के आसार हैं. आइएमडी ने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले दो से तीन दिन राज्य के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जायेगी. आइएमडी के आधिकारिक पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में अभी अगले कई दिन तक कोहरा छाया रह सकता है.

 

कहां-कहां के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट

आइएमडी ने ताजा अपडेट में बताया कि नौ जनवरी यानी गुरुवार को उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व बिहार में और 10 जनवरी यानी शुक्रवार को उत्तर-मध्य, दक्षिण-पूर्व और उत्तर-पूर्व बिहार में घने कोहरे के छाये रहने के आसार हैं. आइएमडी ने इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया है.

 

जारी रहेगी कंपाने वाली ठंड

बिहार में अगले कुछ दिनों तक सर्द पछुआ चलते रहने की संभावना है. इसकी वजह से कंपाने वाली ठंड जारी रहेगी. बुधवार को ठंडी हवाओं के चलते पूरे राज्य में गया को छोड़ कर सभी जिलों में उच्चतम तापमान 20 डिग्री से भी कम आ गया है. खास बात रही कि इन सर्द हवाओं ने दिन में खिली धूप को भी बेअसर कर दिया. गया में राज्य का सर्वाधिक उच्चतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान छपरा में नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

फिर सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ

मौसमी बदलावों की वजह से वाल्मीकिनगर, दरभंगा और सुपौल में हल्की बरसात दर्ज की गयी है. 10 जनवरी के बाद से राज्य में ठंड का एक नया दौर शुरू हो सकता है. दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी को सक्रिय हो रहा है. इसके एक-दो दिन बाद बिहार में ठंड बढ़ने की आशंका है. हालांकि इस बारे में आइएमडी ने अपना आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

 

Join Social Network

Join Telegram Group

Join Facebook Page

Join WhatsApp Groups

Join Twitter Page

Instagram Page

Subscribe YouTube Channel

Like LinkedIn Page

 

 

Top Post Ad

Below Post Ad