बेतिया में स्कूल खुला तो DEO पर भड़के DM:हीट-वेव के बीच बच्चों का स्कूल खोलने की आया था निर्देश, अब अगले आदेश तक बंद - Champaran Result (भारत न०1 जॉब पोर्टल, सबसे तेज उपडेट)

Below Post Ad

18 जून 2023

बेतिया में स्कूल खुला तो DEO पर भड़के DM:हीट-वेव के बीच बच्चों का स्कूल खोलने की आया था निर्देश, अब अगले आदेश तक बंद

बिहार में चल रहे हीट वेव के बीच पश्चिम चंपारण के विभिन्न निजी स्कूलों के संचालन शुरू होने की सूचना को डीएम दिनेश कुमार राय ने गंभीरता से ली है। उन्होंने इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीन को फटकार लगाते हुए तुरंत सभी निजी शिक्षण संस्थानों में अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया है।

डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को यह भी आदेश दिया है कि हीट वेव के बीच जिले में खुले स्कूलों को चिह्नित करके कार्रवाई करें। डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा है कि ऐसी सूचना प्राप्त हो रही कि कई निजी शिक्षण संस्थान अवकाश के बाद भी विद्यालयों को खोल रहे, लेकिन जिले में हीट वेव के बीच यह सही नहीं है। इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।

कहा कि जिले के सभी स्कूलों को हर हाल में बंद रखना है। स्कूल का संचालन करने वाले संचालकों पर भी कार्रवाई का आदेश डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है। तेज धूप, लू और गर्मी के सितम के बीच स्कूल संचालन की सूचना मिलते ही DEO पर डीएम भड़क गए हैं।
देखे वीडियो में पूरी जानकारी👇



बता दें कि जिले में तेज धूप, लू और गर्मी का सितम जारी है। ऐसे में जिले के कई स्कूलों के संचालन होने का सूचना बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय को शुक्रवार देर शाम मिली थी। डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीन को फोन कर जमकर फटकार लगाई। जल्द ही उन सभी स्कूलों की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। डीएम ने कहा कि स्कूल के डायरेक्टर और प्रिंसिपल को भी सोचना चाहिए कि इतनी तेज धूप, लू और गर्मी के बीच स्कूल को बंद रखें।

भारत के सभी राज्यों से संबधित और बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करेंताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन  छूटे)

Join Social Network Groups

Join Telegram Group

Join Facebook Page

Join WhatsApp Groups

Join Twitter Page

Instagram Page

Subscribe YouTube Channel

Like LinkedIn Page


कोई टिप्पणी नहीं:

ADMIT CARD