सचिवालय सहायक पेपर लीक केस: परीक्षा से एक घंटा पहले वायरल था क्वेश्चन पेपर, EOU ने टीचर को पकड़ा - Champaran Result (भारत न०1 जॉब पोर्टल, सबसे तेज उपडेट)

Below Post Ad

25 दिस॰ 2022

सचिवालय सहायक पेपर लीक केस: परीक्षा से एक घंटा पहले वायरल था क्वेश्चन पेपर, EOU ने टीचर को पकड़ा

मोतिहारी. सचिवालय सहायक की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने बड़ी कार्रवाई की है. 

परीक्षा का पेपर मोतिहारी से लीक हआ था. इस मामले में पुलिस नें एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है. 

Whatever के देर रात हुई कार्रवाई में पुलिस ने मोतिहारी नगर के एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है.

भारत के सभी राज्यों से संबधित और बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार

और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.

(अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें,

ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन  छूटे)




बता दें कि मोतिहारी नगरके शांतिपुरी मोहल्ला स्थित शांति निकेतन जुबली स्कूल में शुक्रवार से सचिवालय सहायक की परीक्षा हो रही है. 

शुक्रवार को परीक्षा शुरू होने के घंटे भर बाद ही प्रश्न पत्र वायरल होने लगा. एसएससी का प्रश्न पत्र 11 बजे लोगों के मोबाइल पर आने लगे. 

परीक्षा समाप्ति के बाद जब वायरल प्रश्नपत्र का मिलान किया गया तो साबित हुआ कि प्रथम पाली का प्रश्न पत्र वायरल हुआ था. 


इसके बाद बिहार कर्मचारी आयोग ने जांच का जिम्मा आर्थिक अपराध इकाई को सौंप दिया.

जांच की जिम्मेदारी संभालते ही आर्थिक अपराध इकाई ताबड़तोड़ छापेमारी में जुट गई है. 

EOU की टीम प्रश्न पत्र कहां से वायरल हुआ, इसकी जांच करते हुए टीम मोतिहारी स्थित स्कूल में पहुंची. 

यहां से एक शिक्षक ज्योति नारायण को पुलिस ने हिरासत में लिया, जिसे EOU की टीम अपने साथ पटना ले गई.

भारत के सभी राज्यों से संबधित और बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार

और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.

(अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें,

ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन  छूटे)


इस मामले में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के सहारे डिवाइस लेकर आए छात्र के रौल नंबर की पहचान की गई है. 

वहीं, मोतिहारी के एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि पेपर के लिंक होने की सूचना पर जांच की गई. 

इसमें एक शिक्षक की संलिप्तता सामने आई जिसे हिरासत में लिया गया है. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है.

भारत के सभी राज्यों से संबधित और बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार

और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.

(अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें,

ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन  छूटे)


Join Social Network Groups

Join Telegram Group

Facebook

WhatsApp

Twitter

Instagram

YouTube

Linkedin


कोई टिप्पणी नहीं:

ADMIT CARD