Type Here to Get Search Results !

बिहार को 60 नए DSP मिले:65वीं BPSC के आधार पर बिहार पुलिस सेवा की अनुशंसा पर हुई नियुक्ति, 35% महिलाएं

 Sourse :- Dainik Jagaran बिहार पुलिस को 60 नए DSP मिले हैं। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 65वीं संयुक्त परीक्षा के आधार पर बिहार पुलिस सेवा के लिए 60 अभ्यर्थियों की अनुशंसा की गई थी। गृह विभाग ने सभी को वेतनमान लेवल- 9 (53100 से 167800) में नियुक्त किया है।

इस बार खास बात ये है कि 60 में से 21 महिला DSP की नियुक्ति हुई है। यानी कुल संख्या का 35% महिलाएं हैं। इन सभी परीक्ष्यमान DSP को योगदान के समय दहेज न लेने-देने का शपथ पत्र देना होगा। साथ ही हेल्थ सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा।

इनकी हुई है नियुक्ति

जिन ट्रेनी DSP की नियुक्ति हुई है उनमें अभिनव पराशर अनीशा राणा, चंदन कुमार ठाकुर, आयुष श्रीवास्तव, हिमांशु कुमार,पौरूष अग्रवाल, निशांत कुमार, आलोक कुमा​​​​​​​र,​​​​​​​ कनिष्क श्रीवास्तव, निशांत गौरव, आकाश किशोर, राजीव कुमार, फैज आलम सबा, रूपेश नारायण, विशाल आनंद, संतोष कुमार पोद्दार, ईशा गुप्ता, गौरव कुमार यादव शामिल हैं। आसिफ आलम, विकास कुमार, वसीम फिरोज, पवन कुमार यादव, अंकुर कुमार, रवि कुमार, आशीष कुमार, अमित कुमार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, दिलीप कुमार, पंकज कुमार, कन्हैया कुमार, दुर्गेश दीपक, आनंद कुमार सिंह, शत्रुध्न कुमार मंडल, संजीत कुमार गुप्ता, दयानंद कुमार, सनी दयाल, अनिल कुमार, नीतीश चंद्र धारिया।​​​​​​​

ये हैं महिला DSP

पल्लवी कुमारी, पूजा प्रसाद, आदिति सिन्हा,रश्मि कुमारी, कुमारी सिया, नीलिमा राय, अनुशील कुमार, पूजा कुमारी, श्वेता कुमारी, रागिनी कुमारी, सीमा कुमारी, ज्योति कुमारी, सुश्री संगीता, मधु कुमारी, पिंकी कुमारी, सपना रानी, रौली कुमारी, मनीषा बेबी, सलमा खातून, कामिनी कौशल, माधुरी कुमारी और पूजा विश्वास शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad