
Pan 2.0 Apply Online: केंद्र सरकार के तहत एक बड़ी जानकारी सामने आई है जिसके तहत देश के सभी पैन कार्ड धारको को नया पैन कार्ड बनवाना होगा क्युकी सरकार के तरफ से पैन 2.0 घोषित कर दिया गया है, और जिनका पैन कार्ड नहीं बना है उनको पैन 2.0 ही बनवा सकते है, इसके लिए आपको ऑनलाइन करना होगा.
तो अगर अपने भी अभी तक अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया है और आप अपना पैन कार्ड बनवाना चाहते है या आप पैन कार्ड धारक है और आप अपना Pan 2.0 बनवाना है तो इसके लिए Pan 2.0 Apply Online कैसे कर सकते है, इस पैन 2.0 के क्या -क्या फायेदे है इसके साथ-साथ इससे जुडी सभी जानकरी आपको इस आर्टिकल में बताई गई है.
Pan 2.0 Apply Online: Overviews
Post Name | Pan 2.0 Apply Online |
Post Type | Pan Card New Update |
Update Name | Pan 2.0 |
Department Name | Income Tax Department |
Apply Mode | Online |
Official Website | incometax.gov.in |
Pan 2.0 Kya Hai (पैन 2.0 क्या है?)
केंद्र सरकार की ओर से PAN 2.0 प्रोजेक्ट का ऐलान किया गया है। जिसमें मौजूदा पैन को अपग्रेड किया जाएगा। नए पैन कार्ड क्यूआर कोड में टैन डेटा भी जोड़ा जाएगा। जिसका मतलब है कि पैन और टैन दोनों सेवाएं एक साथ मिलेंगी। देश में 78 करोड़ से ज्यादा पैन और 73.28 करोड़ टैन कार्ड धारक हैं।
अगर आप पैन कार्ड धारक हैं और जानना चाहते हैं कि क्या इसके तहत सभी पैन कार्ड धारकों को नया पैन कार्ड बनवाना होगा। तो ऐसा करना जरूरी नहीं है। आप चाहें तो पुराने पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन पैन 2.0 के तहत आपको पूरी तरह से अपडेटेड पैन दिया जाएगा, जिसे आप इसके लिए जरूरी फीस देकर हासिल कर सकते हैं।
पैन 2.0 क्या है: केंद्र सरकार आयकर विभाग के तरफ से पैन कार्ड को एक नया रूप दिया गया है | जिसे पैन 2.0 के नाम दिया गया है | पैन 2.0 आयकर विभाग की ओर से सभी पैन-टैन गतिविधियों और सत्यापन सेवाओं को बहार बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है |
Pan 2.0 Apply Online: Application Fees
फिजिकल पैन कार्ड के लिए उन्हें 50 रु. के शुल्क का भुगतान करना होगा | भारत के बाहर कार्ड की डिलीवरी के लिए 15 रूपये और भारतीय डाक शुल्क का भुगतान करना होगा |
Pan 2.0 Apply Online: पुराने पैन कार्ड धारको को पैन 2.0 के तहत नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं
नए पैन कार्ड जारी होने के बाद बहुत सारे पैन कार्ड धारको के मन में ये सवाल आ रहे है की क्या उन्हें नए पैन कार्ड के फिर से आवेदन करना होगा | तो उन सभी को ये बता दे की जिन भी धारक के पास अभी पैन कार्ड है उन धारको को नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है |

Pan 2.0 Apply Online: नए पैन कार्ड से टैक्स पेयर के लिए आने वाले बदलाव
नया पैन कार्ड जारी होने के बाद करदाताओं के लिए कई बदलाव आने वाले हैं। इससे सेवा में तेजी आएगी, डेटा सटीक होगा। फिटनेस कंपनियों और बैंकों का खर्च कम होगा। फिलहाल पैन से जुड़े तीन अलग-अलग पोर्टल हैं। ई-फाइलिंग पोर्टल, यूटीआईआईटीएसएल और प्रोटीनी ई-गवर्नेंस पोर्टल की जगह सिर्फ एक पोर्टल काम करेगा।
Pan 2.0 Apply Online: Important Links
Pan 2.0 Update | Soon |
Pan Reprint Status Check | NSDL || UTI |
Reprint Pan Card | NSDL ||UTI |
Pan Card Address Update Free | NSDL || UTI |
Pan Card Aadhar Link | Click Here |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें