Mukhyamantri Laghu Udhyami Yojna Apply Online 2025 - Champaran Result (भारत न०1 जॉब पोर्टल, सबसे तेज उपडेट)

Below Post Ad

20 फ़र॰ 2025

Mukhyamantri Laghu Udhyami Yojna Apply Online 2025

Mukhyamantri Laghu Udhyami Yojna Apply Online 2025
मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना 2025 

बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए 2 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा। इस योजना से युवा अपना व्यवसाय शुरू कर सकेंगे और पलायन पर रोक लगेगी।   
18 से 50 आयु वर्ग के सभी वर्गों के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। आवेदन 19 फरवरी से 5 मार्च तक ऑनलाइन किए जा सकते हैं।

 महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन प्रारंभ तिथि: 19-02-2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 05-03-2025

लाभार्थियो की सूची की तिथि : - Update Soon

इस योजना अंतर्गत लाभार्थियों की योग्यता निम्नवत होगी

  • लाभुक बिहार के स्थायी निवासी हों
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अति पिछड़ा वर्ग/महिला/युवा के अंतर्गत हो
  • कम से कम इंटरमीडिएट  या समकक्ष उत्तीर्ण हो
  •  
  •  


  • उम्र सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो
  • प्रोप्राइटरशिप के मामले में आवेदक के नाम से व्यक्तिगत चालू खता < (current Account) या फर्म के नाम से चालू खता (Current Account) मान्य होग। परन्तु आवेदक के ऋण एव अनुदान की स्वीकृति के उपरांत आवेदक द्वारा आपने व्यक्तिगत चालू खाते को फर्म के नाम से परिवर्तित कराकर पोर्टल पर अपलोड किये जाने के उपरांत ही स्वीकृत राशि का हस्तांतरण फर्म के नाम से चालू खाते में RTGS के माध्यम से किया जायेगा।
  • प्रोप्राइटरशिप फर्म उद्यमी द्वारा अपने निजी PAN पर किया जा सकता है
  • प्रस्तावित फर्म के नाम से चालू खाता (Current Account) हो

इस योजना के तहत मिलने वाले अनुदान

बिहार उद्यमी अनुदान इस योजना के तहत नया उघम शुरू करने के लिए कुल मिलकर आपको 2 लाख रुपये तक की मदद राशी मिल सकती है !
तीन किस्तों में मिलेंगे 2,00,000 रुपये


    योजना की पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपये, दूसरी किस्त में एक लाख रुपये व तीसरी किस्त में 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

महत्वपूर्ण सुचना

प्रोप्रिएटोरशिप के मामले में आवेदक के नाम से व्यक्तिगत बचत खता (Savings Account) या फर्म के नाम से बचत खता (Savings Account) मान्य होग। परन्तु आवेदक के ऋण एव अनुदान की स्वीकृति के उपरांत आवेदक द्वारा आपने व्यक्तिगत चालू खाते को फर्म के नाम से परिवर्तित कराकर पोर्टल पर अपलोड किये जाने के उपरांत ही स्वीकृत राशि का हस्तांतरण फर्म के नाम से चालू खाते में RTGS के माध्यम से किया जायेग।

क्या है ये जरुरी अपडेट

इस नई अपडेट के अनुसार मुख्यमंत्री उद्यमी अनुदान योजना के तहत फर्म के नाम पर चालु बैंक खाता की शर्त को अब ख़त्म कर दिया गया है ! सभी वर्ग के आवेदक व्यक्तिगत चालु बैंक खाता खुलवाकर मुख्यमंत्री उद्यमी अनुदान योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन कर सकते है | उद्योग विभाग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने इस आशय के निर्देश दिए!

 

फर्म के नाम पर चालू बैंक खाता खुलवाने के में आ रही परेशानी को केंद्र में रख उद्योग विभाग ने यह फैसला लिया है ! आवेदक को इस योजना के तहत ऋण के लिए अनुदान स्वीकृति के उपरांत चालु खाते तो फर्म के नाम पर परिवर्तित कराना होगा !

महत्वपूर्ण दस्तावेज

·       स्थाई निवास प्रमाण-पत्र

·       मैट्रिक प्रमाणपत्र (जन्म तिथि के सत्यापन हेतु)

·       आय प्रमाण -पत्र (60 हजार से कम होना चाहिए|

·       जाती प्रमाण-पत्र

·       आधार कार्ड

·       पैन कार्ड

·       फोटो (तुरंत का खींचा हुआ पासपोर्ट साइज़ 120 KB)

·       हस्ताक्षर का नमूना (अधिकतम 120 KB)

·       बैंक स्टेटमेंट(जिसमे अकाउंट खुलने की तिथि का साक्ष हो)

·       रद्द किया गया चेक
·       Current Account

Some Important Useful Links / कुछ महत्वपूर्ण उपयोगी कड़ियाँ

Join Whats-app Channel- Click Herenew-1

Apply Online/ ऑनलाइन आवेदन

Click Here/यहां क्लिक करें

Login

Click Here/यहां क्लिक करें

Download Notification

Click Here/यहां क्लिक करें

Official Website/आधिकारिक वेबसाइट

Click Here/यहां क्लिक करें

Subscribe YouTube Channelnew-1

Click Here/यहां क्लिक करें

Join Telegram

Click Here/यहां क्लिक करें

Follow Whats-app Channelnew-1

Click Here/यहां क्लिक करें

भारत के सभी राज्यों से संबधित और बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. फेसबुक को फॉलो करें,ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन  छूटे

Subscribe Official YouTube Channelnew-1

 







कोई टिप्पणी नहीं:

ADMIT CARD