मोटर यान निरक्षक अनूप कुमार के सरकारी मोबाइल से उनके दो दलाल राजीव कुमार और राजू सिंह वाहन फिटनेस कागजात और टेस्ट ड्राइविंग कागजात तैयार कर मोटी रकम वसूल रहे थे. जिसकी शिकायत डीएम दिनेश कुमार राय को लगातार मिल रही.थी.
MVI अनूप कुमार आज फिर अपने दोनों दलालों से उगाही करा रहे थे. जिसकी जानकारी डीएम को मिली. फिर डीएम खुद बिना किसी अधिकारियों को सूचित किए मैदान में पहुंच गए. जहां डीएम को देखते ही भगदड़ मच गई, लेकिन डीएम गाड़ी से उतर दौड़ लगाकर खुद दोनों दलालों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय ने बताया कि शिकायत मिली थी MVI अनूप कुमार अपने दलालों के द्वारा अवैध उगाही करा रहे हैं. दलालों को जेल भेजा जा रहा है तो वहीं MVI अनूप कुमार पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. मौके से डीएम ने एक बोलेरो. एक बाइक का कागजात और MVI का सरकारी मोबाइल बरामद किया है.
भारत के सभी राज्यों से संबधित और बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे |
| ||