Mukhyamantri Udhyami Yojna Apply Online 2024 |
|
बिहार उद्यमी अनुदान बिहार उघमी योजना बिहार सरकार द्वारा बिहार में उघमिता को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री युवा महिला उघमी योजना और युवा उघमी योजना शुरू करने जा रही है !इस दोनो योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को इंटर पास होना अनिवार्य है ! इस योजना के तहत सरकार के तरफ से एक बहुत ही अच्छी खबर आई है! इस नई अपडेट के अनुसार मुख्यमंत्री उद्यमी अनुदान योजना के तहत फर्म के नाम पर चालु बैंक खाता की शर्त को अब ख़त्म कर दिया गया है !बिहार सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की तिथि जारी कर दी गयी है ! कब से आप इसके लिए आवेदन कर सकते है ! इसके बारे में पूरी जानकारी निचे दी गयी है ! जब आप इस योजना के लाभ के लिए आवेदन कर सकते है ! |
|
महत्वपूर्ण तिथियाँ |
|
आवेदन प्रारंभ तिथि: 01-07-2024 आवेदन की अंतिम तिथि: 31-07-2024 लाभार्थियो की सूची की तिथि : - जल्द आ रहा है |
|
इस योजना अंतर्गत लाभार्थियों की योग्यता निम्नवत होगी |
|
|
|
इस योजना के तहत मिलने वाले अनुदान |
|
बिहार उद्यमी अनुदान इस योजना के तहत नया उघम शुरू करने के लिए कुल मिलकर आपको 10 लाख रुपये तक की मदद राशी मिल सकती है !इसमें परियोजना लागत का 50% या अधिकतम पांच लाख रुपये तक का अनुदान मिलेगा ! बिहार उद्यमी अनुदान बिहार सरकार ने बजट तैयार की जिसके माध्यम से बिहार राज्य के सभी वर्ग के लोगो को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके |यह धनराशी लाभुको को 84 किस्तों में लौटानी होगी ! |
|
महत्वपूर्ण सुचना |
|
| |
क्या है ये जरुरी अपडेट |
|
इस नई अपडेट के अनुसार मुख्यमंत्री उद्यमी अनुदान योजना के तहत फर्म के नाम पर चालु बैंक खाता की शर्त को अब ख़त्म कर दिया गया है ! सभी वर्ग के आवेदक व्यक्तिगत चालु बैंक खाता खुलवाकर मुख्यमंत्री उद्यमी अनुदान योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन कर सकते है | उद्योग विभाग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने इस आशय के निर्देश दिए! फर्म के नाम पर चालू बैंक खाता खुलवाने के में आ रही परेशानी को केंद्र में रख उद्योग विभाग ने यह फैसला लिया है ! आवेदक को इस योजना के तहत ऋण के लिए अनुदान स्वीकृति के उपरांत चालु खाते तो फर्म के नाम पर परिवर्तित कराना होगा ! |
|
महत्वपूर्ण दस्तावेज · स्थाई निवास प्रमाण-पत्र · मैट्रिक प्रमाण- पत्र (जन्म तिथि के सत्यापन हेतु) · इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता प्रमाण-पत्र · जाती प्रमाण-पत्र · आधार कार्ड · पैन कार्ड · फोटो (तुरंत का खींचा हुआ पासपोर्ट साइज़ 120 KB) · हस्ताक्षर का नमूना (अधिकतम 120 KB) · बैंक स्टेटमेंट(जिसमे अकाउंट खुलने की तिथि का साक्ष हो) · रद्द किया गया चेक · Current Account |
|
Some Important Useful Links / कुछ महत्वपूर्ण उपयोगी कड़ियाँ |
|
Join Whats-app Channel- Click Here |
|
Apply Online/ ऑनलाइन आवेदन |
|
Login |
|
Download Notification |
|
Official Website/आधिकारिक वेबसाइट |
|
Join Telegram |
|
भारत के सभी राज्यों से संबधित और बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. फेसबुक को फॉलो करें,ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे |
|
भारत के सभी राज्यों से संबधित और बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे
|
Join Social Network Groups | ||
Join Champaran Result Social Group