PATNA: बिहार में इंटमीडिएट की परीक्षा देकर रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के इंतजार की घड़ियां आज खत्म हो गईं। बिहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दोपहर 01:30 बजे रिजल्ट जारी किया।
12वीं की परीक्षा में सीवान के रहने वाले मृत्युंजय कुमार साइंस टॉपर बने हैं। मृत्युंजय कुमार को 481 नंबर मिले हैं। कॉमर्स में शेखपुरा की रहने वाली कॉलेज ऑफ कॉमर्स की स्टूडेंट प्रिया कुमार। प्रिया को कुल 482 अंक मिले हैं। वहीं आर्ट्स में पटना के कॉमर्स कॉलेज के स्टूडेंट तुषार ने बाजी मारी है।
Bihar Board 12th Result 2024 Live: लड़कियों ने किया लड़कों से बेहतर परफॉर्म
बिहार
बोर्ड इंटर फाइनल परीक्षा में लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बाजी मार
ली है. लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.84% है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत
85.69 है.
इंटर परीक्षा में शामिल हुईं लड़कियां: 6,22,217
पास: 5,52,783
शामिल हुए लड़कों की संख्या: 6,69,467
पास: 5,73,656
Bihar Board 12th Result 2024 Live: बिहार बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम टॉपर्स
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स
मृत्युंजय कुमार (Mritunjay Kumar)- 96.20 प्रतिशत
सिमरन गुप्ता (Simran Gupta), वरुण कुमार (Varun Kumar)- 95.40 प्रतिशत
प्रिंस कुमार (Prince Kumar)- 95.20 प्रतिशत
Bihar Board 12th Result 2024 Live: आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर
बिहार बोर्ड इंटर के आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स
तुषार कुमार (Tushar Kumar)- 96.40 प्रतिशत
निशि सिन्हा (Nishi Sinha)- 94.60 प्रतिशत
तनु कुमारी (Tanu Kumari)- 94.40 प्रतिशत
Bihar Board 12th Result 2024 Live: कॉमर्स स्ट्रीम में शेखपुरा की प्रिया ने किया टॉप
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप करने वाले छात्र
प्रिया कुमारी: 95.60 प्रतिशत
सौरव कुमार: 94 प्रतिशत
गुलशन कुमार, कुणाल कुमार: 93.80 प्रतिशत
Bihar Board 12th Result 2024 Live: पास प्रतिशत में हुआ सुधार
वर्ष 2024: 87.21 प्रतिशत
वर्ष 2023: 83.73 प्रतिशत
वर्ष 2022: 80.15 प्रतिशत
वर्ष 2021: 78.04 प्रतिशत
वर्ष 2020: 80.59 प्रतिशत
वर्ष 2019:79.76 प्रतिशत
Bihar Board 12th Topper List: बिहार बोर्ड के तीनों स्ट्रीमों के टॉपर्स लिस्ट जारी
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के साइंस स्ट्रीम में सीवान के मृत्युंजय कुमार ने टॉप किया है और उन्हें कुल 481 अंक मिले हैं. कॉमर्स स्ट्रीम से शेखपुरा की प्रिया कुमारी 478 अंकों के साथ टॉपर रही हैं. आर्ट्स स्ट्रीम से तुषार कुमार ने 482 अंकों के साथ टॉप किया है.
Bihar Board 12th Result 2024 Live: साइंस में मृत्युंजय कुमार ने किया टॉप
साइंस स्ट्रीम में टॉपर- मृत्युंजय कुमार
आर्टस स्ट्रीम में टॉपर- तुषार कुमार
कॉमर्स स्ट्रीम में टॉपर- प्रिया कुमारी
भारत के सभी राज्यों से संबधित और बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे
|
| ||
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें