Type Here to Get Search Results !

पटना में उर्मिला इन्फोटेक के ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापे, बेल्ट्रॉन के माध्यम से डाटा एंट्री ऑपरेटर मुहैया कराती है कंपनी

पटना. आयकर विभाग की टीम ने उर्मिला इन्फोटेक के 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. यह छापामारी पटना सहित अन्य जगहों पर चल रही है. बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों में बेल्ट्रॉन के माध्यम से डाटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य कर्मचारी मुहैया कराने में उर्मिला इन्फोटेक की अहम भूमिका होती है.
patna-the-company-provides-data-entry-operators-through-beltron


  जानकारी के मुताबिक करोड़ों की कर चोरी को लेकर इनकम टैक्स की ये कार्रवाई हुई है. कंपनी के प्रमुख अविनाश कुमार सिंह के पटना के खाजपुरा स्थित आवास और पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित टेक्नोलॉजी पार्क में उनके कार्यालय पर यह छापेमारी हुई है. 


आयकर विभाग की छापेमारी गुरुवार की सुबह शुरू हुई. अविनाश कुमार सिंह उर्मिला इंफोटेक के मालिक हैं. ये कंपनी बेल्ट्रॉन के माध्यम से डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत अन्य कर्मियों को मुहैया कराती है. दिल्ली में भी इस कंपनी का दफ्तर है. पिछले कई वर्षों से बिहार सरकार को मानव बल मुहैया करा रही कंपनी पर यह अब तक सबसे बड़ी आयकर कार्रवाई है. 


हालांकि इस छापामारी में क्या मिला है. इसे लेकर अभी तक आयकर विभाग ने कोई खुलासा नहीं किया है. 

  

भारत के सभी राज्यों से संबधित और बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़ेअगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करेंताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन  छूटे |

newsJoin Social Network Groups

Join Telegram Groupnew-1

Join Facebook Pagenew-1

Join WhatsApp Groupsnew-1

Join Twitter Pagenew-1

Instagram Pagenew-1

Subscribe YouTube Channelnew-1

Like LinkedIn Page

Top Post Ad

Below Post Ad