जानकारी के मुताबिक करोड़ों की कर चोरी को लेकर इनकम टैक्स की ये कार्रवाई हुई है. कंपनी के प्रमुख अविनाश कुमार सिंह के पटना के खाजपुरा स्थित आवास और पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित टेक्नोलॉजी पार्क में उनके कार्यालय पर यह छापेमारी हुई है.
आयकर विभाग की छापेमारी गुरुवार की सुबह शुरू हुई. अविनाश कुमार सिंह उर्मिला इंफोटेक के मालिक हैं. ये कंपनी बेल्ट्रॉन के माध्यम से डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत अन्य कर्मियों को मुहैया कराती है.
दिल्ली में भी इस कंपनी का दफ्तर है. पिछले कई वर्षों से बिहार सरकार को मानव बल मुहैया करा रही कंपनी पर यह अब तक सबसे बड़ी आयकर कार्रवाई है.
हालांकि इस छापामारी में क्या मिला है. इसे लेकर अभी तक आयकर विभाग ने कोई खुलासा नहीं किया है.
भारत के सभी राज्यों से संबधित और बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे |
| ||