Type Here to Get Search Results !

Bihar BSSTET Online Form 2023 (Class 1-5 & 6-8 Bihar TET 2024) || बिहार बीएसएसटीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2023 (कक्षा 1-5 और 6-8 बिहार टीईटी 2024)

 बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा (BSSTET), 2023 के आयोजन एवं उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन पत्र भरे जाने के संबंध में इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक सूचना

Bihar School Examination Board (BSEB) Invite Online Application For School Teacher Eligbility Test (BSSTET 2023), Those Candidates Who Are Intrested In The Exam Completed All Eligibility Criteria Can Read The Full Notification Before Apply Online.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा विशेष विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा BSSTET के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु विज्ञापन जारी किया गया है| प्राथमिक शिक्षा, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक-07/विविध-186/2023-1781 दिनांक 10.10.2023 के माध्यम से बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा (BSSTET), 2023 के आयोजन हेतु मार्गदर्शिका उपलब्ध कराई गई है, जिसमें सामान्य विद्यालयों में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक अनुसमर्थन प्रदान कराने के उद्देश्य से विभिन्न दिव्यांगता के प्रशिक्षित विशेष अध्यापकों के कक्षा 1 से 5 के लिए 5534 एवं कक्षा 6 से 8 के लिए 1745 पद सृजित किए गए हैं। इस हेतु बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा (BSSTET), 2023 का आयोजन किया जाना है। इस परीक्षा में अर्हता प्राप्त करना किसी भी आवेदक को रोजगार का अधिकार नहीं देगा क्योंकि यह परीक्षा नियुक्ति के लिए केवल एक पात्रता मापदंड है। उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी समिति की वेबसाईट https://www.bsebstet.com/ पर दिनांक 02.12.2023 से 22.12.2023 तक की अवधि में ऑनलाईन माध्यम से परीक्षा आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क समर्पित कर सकते हैं।




Bihar Special School Teacher Eligibility Test 2024,

Class 1-5 and 6-8 BSSTET Online Form 2023,

Bihar Board BSSTET 2023 Online,

Champaranresult.co.in
Post Name Bihar BSSTET 2024
Post Date 01/12/2023
Class 1-5 & 6-8
Paper Paper-1 / Paper-2
Apply Mode Online

BSEB BSSTET Online Date

Apply Online Start 02/12/2023
Online Last date 23/12/2023
Exam Date Notified Soon

 

BSSTET 2023 Application Fee

Category Paper 1 or 2 Both Paper 1&2
GEN/EWS/OBC (Male) Rs- 960/- Rs- 1440/-
SC/ST/PH (Male & Female) Rs- 760/- Rs- 1140/-
Payment Mode Online

 

BSSTET 2023 Age Limit

Age as on 01/08/2023 
GEN/EWS (Male) 21-37 year
GEN/EWS (Female) 21-40 year
BC/EBC (Male/Female) 21-40 year
SC/ST (Male/Female) 21-42 year

परीक्षा के विषय बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 में दो पत्र हाँगे

  • (क) प्रथम पत्र वर्ग 01 से 05 के विशेष विद्यालय अध्यापक बनने की पात्रता के लिए।
  • (ख) द्वितीय पत्र वर्ग 06 से 08 के विशेष विद्यालय अध्यापक बनने की पात्रता के लिए।

BSSTET Online Exam 2023  Qualification

Paper-1 (Class 1-5)

(क) न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ Intermidiate  तथा भारतीय पुनर्वास परिषद से मान्यता प्राप्त संसथान से विशेष शिक्षा में डिप्लोमा DELEDके साथ भारतीय पुनर्वास परिषद का वैध CRR No धारित करता हो|
  • वर्ग-1 से 5 के विशेष विद्यालय अध्यापक की पात्रता परीक्षा हेतु बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड / मौलाना मजहरूलहक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय-पटना द्वारा प्रदत्त मौलवी अथवा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उर्दू में इण्टरमिडिएट (50 अंकों) के साथ उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं बशर्ते वे पात्रता परीक्षा की अन्य सभी शर्तों को पूरा करते हों
  • वर्ग-1 से 5 के विशेष विद्यालय अध्यापक की पात्रता परीक्षा हेतु इण्टरमीडिएट में 50 अंकों के बांग्ला में उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं बशर्ते वे पात्रता परीक्षा की अन्य सभी शर्तों को पूरा करते हो।
  • अथवा
  • भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में डी०ईएल० एड० सर्टिफिकेट/डिप्लोमा, जो विशेष शिक्षा में डी०ईएल० एड० के समकक्ष हो, के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद् का वैध CRR No- धारित करता हो।
  • (ख) अन्तर दिव्यांगता क्षेत्र में छह माह का अध्यापन प्रशिक्षण ।

Paper -2 (Class 6-8)

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक  तथा भारतीय पुनर्वास परिषद से मान्यता प्राप्त संसथान से विशेष शिक्षा में डिग्री B.Ed के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद का वैध CRR No धारित करता हो।
  • अथवा
  • बी० एड० के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट / डिप्लोमा, जो विशेष शिक्षा में बी० एड० के समकक्ष हो एवं भारतीय पुनर्वास परिषद् का वैध CRR No- धारित करता हो।
  • (ख) अन्तर दिव्यांगता क्षेत्र में छह माह का अध्यापन प्रशिक्षण ।

नोट :- 1. (i) केन्द्र अथवा किसी राज्य सरकार द्वारा स्थापित बोर्ड से निर्गत मैट्रिक अथवा समकक्ष एवं इण्टरमिडिएट अथवा समकक्ष प्रमाण पत्र मान्य होगा। (ii) केन्द्र अथवा राज्य सरकार के अधिनियम से गठित विश्वविद्यालय या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत स्नातक का प्रमाण पत्र मान्य होगा।

नोट :- 2. वर्ग-6 से 8 के बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा, 2023 हेतु भाषा विशेष (संस्कृत, हिन्दी, बांग्ला, अंग्रेजी एवं उर्दू) के आवेदक द्वारा स्नातक स्तर पर प्रतिष्ठा / अनुषांगिक (Subsidiary) विषय के रूप में संबंधित भाषा पठित हो । वर्ग-6 से 8 के विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा में सामाजिक विज्ञान विषय अन्तर्गत स्नातक स्तर पर इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, दर्शन शास्त्र, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र एवं गृहविज्ञान में से कोई दो विषय पठित हो । वर्ग-6 से 8 के गणित एवं विज्ञान विषय के लिए स्नातक स्तर पर गणित, भौतिकी, रसायन एवं जीव विज्ञान में से कोई दो विषय पठित हो ।

नोटः- 3. भारतीय पुनर्वास परिषद के द्वारा अन्तर दिव्यांगता क्षेत्र में 06 माह का अध्यापन प्रशिक्षण प्रारंभ नहीं होने की स्थिति में बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा, 2023 के लिए उक्त अर्हता को इस शर्त के साथ शिथिल रखा जायेगा कि संबंधित उम्मीदवार विशेष विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्ति प्राप्त करने में सफल हाने के उपरांत उक्त प्रशिक्षणचर्या के निर्धारण की स्थिति में इसे प्रशिक्षणचर्या प्रारंभ होने की तिथि से 02 वर्ष के अन्दर पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। इस प्रशिक्षणचर्या को पूर्ण करने हेतु यथा आवश्यक (अधिकतम 06 माह तक) सवैतनिक अवकाश मान्य होगा।

BSSTET Exam Pattern Syllabus 2023
Paper 1 Class 1-5
विषय प्रश्न अंक
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (विशेष एवं समावेशी शिक्षा के संदर्भ) 30 30
भाषा-1 अनिवार्य (हिंदी/उर्दू/बांग्ला में से कोई एक) 30 30
भाषा-2 अनिवार्य (अंग्रेजी) 30 30
गणित 30 30
पर्यावरण अध्ययन 30 30
टोटल 150 150
Paper-2  Class 6-8
विषय प्रश्न अंक
बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र (विशेष एवं समावेशी शिक्षा के संदर्भ) 30 30
भाषा-1 अनिवार्य (हिंदी/उर्दू/बांग्ला में से कोई एक) 30 30
भाषा-2 अनिवार्य (अंग्रेजी/हिंदी/उर्दू/बांग्ला/संस्कृत )

भाषा-1 में चुने विषय को छोड़ कर उपर्युक्त में से कोई एक

30 30
गणित एवं विज्ञान अथवा सामाजिक अध्ययन 60 60
टोटल 150 150
परीक्षा अवधि 150 मिनट(2.30घंटे) नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी|
BS-STET Qualifying Marks
S.L Category Qualifying Marks
01 GEN/EWS 50% अंक
02 BC 45.5% अंक
03 EBC 42.5% अंक
04 SC/ST 40% अंक
05 Divyang
06 Female

Intrested Candidate for More Details Please Download Official Notification And Read All Details Before Apply Online.

BSSTET Online Links
Apply Online Click Here
Syllabus Download
Official Notification

Press Relese notiice
Official Notice
Official WebsiteClick Here

भारत के सभी राज्यों से संबधित और बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन  छूटे |

newsJoin Social Network Groups

Join Telegram Groupnew-1

Join Facebook Pagenew-1

Join WhatsApp Groupsnew-1

Join Twitter Pagenew-1

Instagram Pagenew-1

Subscribe YouTube Channelnew-1

Like LinkedIn Pagenew-1

Top Post Ad

Below Post Ad