Type Here to Get Search Results !

BPSC Teacher Recruitment: बिहार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में आवेदन के समय लगने वाले आवश्यक दस्तावेज

 पटना. अगर आप भी बिहार में बीपीएससी वाला टीचर बनना चाहते हैं तो कमर कस लिजिए. बीपीएससी के द्वारा टीचर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. इस विज्ञापन के अनुसार शिक्षा विभाग के अंतर्गत विद्यालय अध्यापक के कुल 1,70,461 पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. ऑनलाइन आवेदन भरने की शुरूआत 15 जून से हो रही है. वहीं, अंतिम तिथि 12 जुलाई, 2023 रखी गई है.

BPSC Teacher Recruitment: बिहार में बनना है सरकारी शिक्षक तो... फॉर्म भरने के पहले इन दस्तावेजों को रखें पास, वर्ना निकल जाएगा मौका


बीपीएससी के द्वारा टीचर भर्ती परीक्षा 2023 के जरिए कुल 1,70,461 शिक्षकों की भर्ती होगी. इसके लिए लिखित परीक्षा की संभावित तारीख जारी कर दी गई है, जो 19, 20, 26 और 27 अगस्त, 2023 है. हालांकि, रिजल्ट की तारीख को लेकर अभी कोई जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं आई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इस साल के अंत तक जॉइनिंग प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

बता दें कि इस विज्ञापन के अनुसार सभी 1,70,461 पदों में से प्राथमिक टीचर यानी कक्षा पहली से पांचवीं तक कुल 79,943 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. साथ ही, माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक के लिए कुल 32,916 पद, उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक के लिए कुल 57,602 रिक्त पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने वाली है. माना जा रहा है कि टीचर की जॉब के लिए लाखों अभ्यर्थी फॉर्म भरेंगे.

आयोग के द्वारा किसी भी समय मांगे जाने पर अभ्यर्थियों के द्वारा निम्नलिखित दस्तावेज की मूल प्रतियां सत्यापन (अटेस्ट) हेतु प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा.

इसे भी पढ़ें। :-  क्या आप भी करना चाहते है एग्जाम की तैयारी यहां से करे मुफ्त में सभी राज्यों से संबंधित प्रश्न डाला गया हैं।

– फोटोयुक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड)– हाल का खींचा हुआ दो फोटो– जन्म तिथि की पुष्टि के लिए मैट्रिक का प्रमाण-पत्र या अंक पत्र– विज्ञापन में दिए शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक योग्यता एवं शिक्षक पात्रता या दक्षता परीक्षा उत्तीर्णता का प्रमाण-पत्र– विज्ञापन के अनुसार शैक्षणिक योग्यता के अनुसार अंक पत्र– बिहार राज्य के स्थायी निवासी संबंधी प्रमाण-पत्र– आरक्षण से संबंधित प्रमाण-पत्र– आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) का दावा करने वाले आवेदक का बिहार सरकार के द्वारा जारी प्रमाण-पत्र– दिव्यांगता का दावा करने पर वैध प्रमाण पत्र– केंद्र सरकार, बिहार सरकार या किसी अन्य राज्य सरकार के अधीन किसी भी पद पर नियुक्त हों तो परीक्षा में शामिल होने हेतु सक्षम प्राधिकार के द्वारा निर्गत अनापत्ति प्रमाण-पत्र (No Objection Certificate)

यहां से करें आवेदन :- Bihar Teacher Job Vacancy Notification Online Apply Form 2023 ।। बिहार शिक्षक बहाली का ऑनलाइन फॉर्म भरने का विज्ञापन जारी कर दिया गया है।

अगस्त में हो सकती है परीक्षा


बीपीएससी के द्वारा टीचर भर्ती परीक्षा 2023 के जरिए कुल 1,70,461 शिक्षकों की भर्ती होगी. इसके लिए लिखित परीक्षा की संभावित तारीख जारी कर दी गई है, जो 19, 20, 26 और 27 अगस्त, 2023 है. हालांकि, रिजल्ट की तारीख को लेकर अभी कोई जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं आई है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इस साल के अंत तक जॉइनिंग प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.


बता दें कि, बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद के अनुसार इस बार के परीक्षा में निगेटिव मार्किंग रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि तुक्केबाजी करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए निगेटिव मार्किंग होगी. अभ्यर्थियों को टीचर भर्ती परीक्षा की तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा.

*बिहार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में आवेदन के समय लगने वाले आवश्यक दस्तावेज


*👉 मैट्रिक अंक पत्र*

*👉 मैट्रिक सर्टिफिकेट*

*👉 इंटर अंक पत्र*

*👉 इंटर सर्टिफिकेट*

*👉 स्नातक अंक पत्र*

*👉 स्नातक सर्टिफिकेट अगर नहीं है तो प्रोविजनल सर्टिफिकेट लगेगा*

*👉 B.Ed/D.El.Ed अंक पत्र (अगर आप अंतिम वर्ष में है तो आपको घोषणा पत्र देना होगा जो आवेदन के समय ही फॉर्मेट उपलब्ध करवाया जाएगा)*

*👉 B.Ed/D.El.Ed सर्टिफिकेट अगर नहीं है तो प्रोविजनल सर्टिफिकेट लगेगा (अगर आप अंतिम वर्ष में है तो आपको घोषणा पत्र देना होगा जो आवेदन के समय ही फॉर्मेट उपलब्ध करवाया जाएगा)*

*👉 CTET/BTET/STET अंक पत्र*

*👉 CTET/BTET/STET सर्टिफिकेट यदि है तो*

*👉 आवासीय प्रमाण पत्र (ब्लॉक लेवल वाला) पुराना वाला भी चलेगा*

*👉 जाति प्रमाण पत्र (ब्लॉक लेवल वाला) (कोटी वाले अभ्यर्थी के लिए) पुराना वाला भी चलेगा*

*👉 EWS प्रमाण पत्र, यदि लागू हो (ब्लॉक लेवल वाला)*

*👉 BC/EBC कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट (ब्लॉक लेवल वाला जो 1 साल के अंदर वाला हो)*

*👉 दिव्यांगता प्रमाण पत्र (सिर्फ दिव्यांग के लिए) (IGIMS Patna या PMCH Patna से निर्गत होना चाहिए)*

*👉 भूतपूर्व सैनिक के लिए उम्र में छूट हेतु आवश्यक प्रमाण पत्र*

*👉 स्वतंत्रता सेनानी के पोता/पोती/नाती/नतिनी के लिए उस से संबंधित प्रमाण पत्र*

*👉 फोटोग्राफ नवीनतम रंगीन*


नोट: शादीशुदा महिला के लिए जाति, आवासीय, नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट, EWS सर्टिफिकेट (इसमें से जिसकी आपकी जरूरत है) सभी अपने जन्म देने वाले पिता (ससुर वाला पिता नहीं) के नाम एवं जन्म देने वाले पिता के पता से निर्गत होना चाहिए।


Disclaimer: उपरोक्त जानकारी विज्ञापन के अनुसार दी गई है।


भारत के सभी राज्यों से संबधित और बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. 

(अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करेंताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन  छूटे)

Get Job Alert On

Join Telegram Group

Join Facebook

Join WhatsApp

Join Twitter

Join Instagram

Join YouTube

Join LinkedIn

Top Post Ad

Below Post Ad