Type Here to Get Search Results !

Train alert: इस तारीख से नरकटियागंज-बगहा के बीच नहीं चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें, जानें कारण || Passenger trains will not run between Narkatiaganj-Bagha from this date, know the reason

News 18 Hindi. नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड के भैरोगंज और खैरपोखरा स्टेशन पर नवनिर्मित डबल लाइन चालू करने के लिए रेल प्रशासन की ओर से प्री एनआई व एनआई की तिथि घोषित कर दी गई है. इस दौरान कुछ ट्रेनों का परिचालन कम करते हुए कुछ ट्रेनों का दूसरे रूट से परिचालन किया जाएगा. वहीं, कुछ ट्रेनें देरी से भी चलाई जाएंगी. रेल प्रशासन की ओर से प्री एनआई की प्रक्रिया दूसरे चरण में 23 से 27 मई तक चलेगी. उसके बाद 28 से 30 मई तक एनआई होगा.

खास बात यह है कि इसके पूर्व हरिनगर व चमुआ, नरकटियागंज व साठी समेत इस रेलखंड के अन्य स्टेशनों पर एनआई की प्रक्रिया पूरी कर डबल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है.


 

नरकटियागंज-बगहा के बीच नहीं चलेगी पैसेंजर ट्रेन

कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार नन इंटरलॉकिंग को लेकर गोरखपुर से नरकटियागंज आने वाली सवारी गाड़ी का परिचालन बगहा तक किया जाना है. इस दौरान गाड़ी संख्या 05040, 05096, 05450, 05498 सवारी गाड़ी का परिचालन प्रतिदिन गोरखपुर से बगहा तक 24 से 30 मई तक किया जाएगा, जबकि गाड़ी संख्या 04010 एवं 12538 ट्रेन 29 तारीख को गोरखपुर से ही वापस लौट जाएगी. इसके अलावे गाड़ी संख्या 05039, 05095, 05449 एवं 05497 का परिचालन 24 से 31 मई तक नरकटियागंज से बगहा तक होगा. समझने वाली बात यह है कि गाड़ी संख्या 14009 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 30 तारीख को बगहा से वापस चली जाएगी और 12537 गाड़ी 29 तारीख को गोरखपुर से वापस जाएगी.

 

हाजीपुर, छपरा होकर चलेगी एक्सप्रेस ट्रेन

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर 28 से 30 मई तक सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत डेढ़ दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन हाजीपुर, छपरा,गोरखपुर रेलखंड होकर किया जाना है. मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 09451 को 26 मई, 09452 को 29 मई, 12557 व 12558 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को 28, 29 व 30 मई तक मार्ग परिवर्तन किया गया है. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15001, 15002, 15211, 15212, 15705, 15706, 19037, 19038, 19269, 19270, 09421, 15274, 15273 का रूट डायवर्ट कर परिचालन किया जाना है. कुछ ट्रेनों का परिचालन एक व दो घंटे की री-शेड्यूल के साथ किए जाने की भी जानकारी रेल अधिकारियों ने दी है.

 

भारत के सभी राज्यों से संबधित और बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार

और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.

(अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें,

 ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन छूटे)

 

Get Job Alert On

Join Telegram Group

Join Facebook

Join WhatsApp

Join Twitter

Join Instagram

Join YouTube

Join LinkedIn

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad