BRABU TDC Part- 1 Exam 2023 :बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी ( BRA Bihar University- BRABU) में स्नातक सत्र
2022-25 में नामांकित विद्यार्थियों की पार्ट परीक्षा अगले महीने यानि June, 2023 में होगी।
वहीं इसके लिए May, 2023 के अंतिम सप्ताह तक Online Exam Form भरा जाएगा।
रजिस्ट्रेशन हो चुका है Complete :
BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे ने बताया कि स्नातक सत्र 2022-25 में
नामांकित विद्यार्थियों का Registration पूरा हो चुका है। अब Online Exam Form भराने के साथ ही अगले
महीने परीक्षा (BRABU TDC Part 1 Exam 2023) ली जाएगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है।
इस महीने थी परीक्षा लेने की योजना:
BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे ने बताया इस महीने स्नातक सत्र 2022-25 के
पार्ट वन की परीक्षा लेने की योजना थी, लेकिन केंद्र खाली नहीं है। इस महीने स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट 2 की
परीक्षा होगी। इसके बाद अगले महीने यानि June, 2023 में प्रथम वर्ष की परीक्षा ली जाएगी। उन्होंने बताया की इस
BRABU TDC Part 1 Exam 2023 के आयोजन के बाद स्नातक का सत्र पटरी पर लौट आएगा।
भारत के सभी राज्यों से संबधित और बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Join Social Network Groups | ||
Join Champaran Result Social Group