BRABU P. Hd. Course Work Result: बीआर बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU)
में पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा (BRABU P.Hd. Course Work Exam) मंगलवार को खत्म हो गई।
*दूसरे दिन इस विषय की हुई परीक्षा:*
बताते चलें की दूसरे दिन पेपर 2 की परीक्षा ( BRABU P.Hd. Course Work Exam) हुई। परीक्षार्थियों ने
बताया कि परीक्षा में आसान सवाल आए थे। BRA Bihar University- BRABU में सिर्फ अब एजुकेशन विषय की
कोर्स वर्क की परीक्षा होनी है। यह परीक्षा 27 और 28 March, 2023 को डिस्टेंस में होनी है।
*एक हफ्ते में जारी होगा रिजल्ट:*
BRA Bihar University के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया कि एक हफ्ते में रिजल्ट जारी हो जाएगा।
भारत के सभी राज्यों से संबधित और बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Join Social Network Groups |
||
Join Champaran Result Social Group