Munger University Recruitment 2023 :
मुंगेर यूनिवर्सिटी (Munger University) की तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती निकाली गयी हैं। यह भर्ती यूनिवर्सिटी की तरफ से अलग-अलग पदों के लिए निकाली गयी हैं।
Name Of The Posts:
वेबसाइट पर जारी Official Notification के अनुसार, मुंगेर यूनिवर्सिटी (Munger University) की तरफ से लाइब्रेरियन, क्लर्क और अन्य पदों पर भर्ती सेवानिवृत व्यक्ति के लिए निकाली गयी हैं।
Vacancy Details:
मुंगेर यूनिवर्सिटी (Munger University) की तरफ से इसके लाइब्रेरियन, क्लर्क और अन्य पदों के लिए यह भर्ती सेवानिवृत व्यक्ति (Retired Person) के लिए निकाली गयी हैं जिसमें से इसके अलग-अलग पदों (Munger University Recruitment 2023 ) पर आवेदन करने के लिए पदों की कुल संख्या 77 तय की गयी हैं।
✅Registrar: 02 ✅Asst. Registrar: 03
✅Selection officer: 02 ✅UDC: 07
✅LDC: 15✅Stenographer : 03
✅Programmer: 12 ✅Auditor Gr: 14
✅Auditor: 03 ✅Asst. Finance Officer: 01
✅PA to VC: 01✅Librarian: 01
✅Asst. Librarian : 02 ✅Driver : 06
✅Electrician : 02
Education Qualification:
आपको बताते चलें की मुंगेर यूनिवर्सिटी (Munger University) के तरफ से आई लाइब्रेरियन, क्लर्क
और अन्य पदों (Munger University Recruitment 2023) पर आवेदन बिहार राज्य के सेवानिवृत अभ्यर्थी ही
इस पद पर आवेदन (Offfline Apply) कर सकते हैं। अगर आप इसके पदों पर आवेदन करने के लिए अपनी
योग्यता रखते हैं तो आप इसके पदों पर अपना आवेदन कर सकते हैं। Educational Qualification से जुड़ी
अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए Official Notification के लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
Age Limit:
आपको बता दें Munger University Recruitment 2023 के विभिन्न पदों पर आवेदन सेवानिवृत व्यक्ति के
लिए निकाली गयी हैं। जिसके लिए इसके पदों पर भर्ती हेतु अभ्यर्थी की आयुसीमा (Age Limit) यूनिवर्सिटी के द्वारा
तय की गयी हैं, इसके पदों पर Offline Apply करने हेतु अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष तय की गयी हैं।
इसके अलावा आयु-सीमा के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए इसके Munger University
Recruitment 2023 Official Notification लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
Application Fees:
आपको बताते चलें विभिन्न पदों (Munger University Recruitment 2023 ) पर आवेदन (Offline Apply)
करने के लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से अभ्यर्थी के लिए Application Fees तय की गयी हैं। मुंगेर यूनिवर्सिटी की
तरफ से इसके पदों पर Offline Apply के लिए अलग अलग वर्गों के लिए आवेदन शुल्क (Application Fees)
भी अलग-अलग तय की गयी हैं। इसके विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए General Category के अभ्यर्थी
के लिए आवेदन शुल्क (Application Fees) 1000/- जबकि OBC, EWS, SC तथा ST के उम्मीदवारों के लिए
आवेदन शुल्क यानि Application Fees 500 /- रूपए तय की गयी हैं।
...................................................................
How To Apply:
• इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन Offline के माध्यम से कर सकते हैं।
• इस Munger University Recruitment 2023 में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले
नीचे दिए गए Application Form को किसी A4 साइज़ के पेपर में डाउनलोड करवाना होगा।
• उसके बाद इस Application Form में पूछे गए सभी जानकारी को आपको सही-सही भरना होगा।
• उसके बाद इस Application Form में मांगे गए सभी दस्तावेज (All Requierd Documents) के छायाप्रति
को संलग्न करके आपको अपने Application Form को एक लिफाफे में डालना होगा।
• उसके बाद इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन 15/02/2023 तक शाम 5:00 बजे तक Registered
Post/Courier के माध्यम सेMunger University,Munger के लिए जमा कर सकते हैं।
• कट ऑफ तिथि और समय के बाद प्राप्त Offline
Application पर विचार नहीं किया जाएगा।
• Munger University Recruitment 2023 के लिए प्रत्येक आवेदन पत्र (Application Form) रुपये के
बैंक ड्राफ्ट (Bank Draft) के साथ अपने वर्ग के अनुसार जमा किया जाना चाहिए।
• इस प्रकार आपका आवेदन Munger University Recruitment 2023 के लिए पूरा हो जाएगा।
Application Form - Click Here
Join Champaran Result Social Group