BRABU TDC Part 1 & 3 Special Practical Exam : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी ( BRA Bihar University- BRABU) में आज 13 February, 2023 से स्नातक के विभिन्न सत्र की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी।
बिहार यूनिवर्सिटी और अपने कॉलेज की सभी लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जड़े.
आपको बता दें BRABU के परीक्षा नियंत्रक Dr. Sanjay Kumar ने इसे लेकर निर्देश जारी किया है।
आज से 17 फरवरी तक होगी पार्ट- 1 & 3 की
भारत के सभी राज्यों से संबधित और बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार
और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
(अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें,
ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
प्रैक्टिकल परीक्षा:
BRABU के परीक्षा नियंत्रक Dr. Sanjay Kumar ने बताया की स्नातक सत्र 2021-24 के पार्ट- वन और
2019-22 के पार्ट- थ्री के छात्र- -छात्राओं की परीक्षा को लेकर निर्देश दिया गया है। वहीं सभी प्रायोगिक विषयों की
प्रयोगिक परीक्षा डॉ. जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज में आज 13 से 17 February, 2023 के बीच होगी।
छात्रों को देना होगा 500 रुपये प्रति विषय शुल्क:
BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विवि के सभी कॉलेज के वैसे छात्र-छात्राएं
जिनकी प्रायोगिक परीक्षा (Practical Exam) छूट गई है, वे शामिल हो सकते हैं। इसके लिए 500 रुपये प्रति विषय
शुल्क लिया जाएगा। छात्रों का शुल्क के साथ अग्रसारित आवेदन BRABU में जमा किया जाएगा।
उन्होंने बताया की जमा किए गए शुल्क के चालान की की एक प्रति परीक्षा केंद्र पर जमा की जाएगी।
वहीं इसी आधार पर छात्र परीक्षा (BRABU TDC Part 1 & 3 Special Practical Exam) में शामिल हो पाएंगे।
Join Champaran Result Social Group