BRABU PG 1st Semester Admit Card 2021-23 = बीआरए बिहार विश्वविद्यालय - BRA Bihar University- BRABU की ओर से
पीर्ज सत्र 2021-23 के प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा 09 February, 2023 से शुरू हो रही है, इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। (BRABU PG Admit Card)
28 फ़रवरी तक परीक्षाः
बता दें कि पीजी फर्स्ट सेमेस्टर परीक्ष 09 February, 2023 से शुरू होकर 28 February, 2023 तक चलेगी।
इसके लिए BRA Bihar University के परीक्षा भवन को केंद्र बनाया गय है।
प्रायोगिक परीक्षा व वाइवा शनिवा तक आयोजित करा Bihar University के अंक उपलब्ध कराने को कहा गया है।
यहां मिलेगा एडमिट कार्ड :
बिहार विश्वविद्यालय सभी संबंधित विभागों और कॉलेज के प्राचार्यों को Email के माध्यम से एडमिट कार्ड भेजा है।
कालेज और PG Department इसे डाउनलोड कर हस्ताक्षर मुहर के बाद विद्यार्थियों के हस्तगत कराएंगे।
Join Champaran Result Social Group