Type Here to Get Search Results !

Bihar University News :- स्नातक सत्र 2019- 22 के पार्ट-2 के 500 छात्रों का अटका मार्कशीट, जाने क्या है मुख्य वज़ह

BRABU TDC Part 2 Marksheet:* बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी यानी BRABU के करीब 500 विद्यार्थियों की

रोल नंबर की गलती से स्नातक सत्र 2019-22 पार्ट-2 की मार्क्सशीट अटक गई है। इन विद्यार्थियों का रोल नंबर गलत था ।

विद्यार्थि काट रहे चक्करः

कई विद्यार्थियों का Internal Number नहीं जुड़ने के कारण भी मार्क्सशीट नहीं बन पाई है।

ऐसे विद्यार्थी लगातार BRA Bihar University के परीक्षा विभाग से लेकर कॉलेज तक के चक्कर काट रहे हैं।

दो महीने पहले रिजल्ट जारी हुआ था:

दो महीने पहले रिजल्ट जारी किया गया था। इसके बावजूद कई कॉलेजों के पास विद्यार्थियों की मार्क्सशीट नहीं पहुंची है।

RDS College के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि पार्ट-2 की मार्क्सशीट नहीं आई है। इंटरनेट की मार्क्सशीट पर ही पार्ट श्री का फॉर्म भराया गया है।

RBBM College में कई छात्राओं की मार्क्सशीट अटकी हुई है। रोल नंबर की गलती से छात्राओं को मार्क्सशीट नहीं मिली है।

प्रति कुलपति प्रो. रवींद्र कुमार ने बतायाः

बिहार विश्विद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. रवींद्र कुमार ने बताया कि जो गड़बड़ियां हैं

उन्हें परीक्षा विभाग सुधार रहा है। छात्रों की मार्क्सशीट तैयार हो रही
है।

Top Post Ad

Below Post Ad