Type Here to Get Search Results !

Bihar B.Ed Admission 2023 : अप्रैल में बीएड सत्र 2023-25 का प्रवेश परीक्षा, इस दिन शुरू होगी Online Form, यहाँ देखे परीक्षा पैटर्न समेत पूरी डिटेल्स

Bihar BEd Admission 2023: राजभवन ने एकबार फिर से Lalit

Narayan Mithila University को बीएड प्रवेश परीक्षा (Bihar CET B.Ed Exam 2023) कराने की जिम्मेवारी सौंपी है।
पिछले दिनों बीएड नामांकन समिति की बैठक कुलपति की अध्यक्षता हुई। इसमें नामांकन प्रक्रिया के संभावित तिथियों पर विचार-विमर्श किया गया।

15 से 20 फ़रवरी के बीच आवेदन प्रक्रिया:

बता दे कि राज्यभर के सरकारी और निजी बीएड कॉलेज सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए Bihar CET B.Ed Exam April 2023 के पहले सप्ताह में हो सकती है।

March 2023 के अंतिम सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी होगी।

आवेदन प्रक्रिया 15 February, 2023 से 20 February, 2023 के बीच प्रारंभ होगी।

330 कॉलेजों में लगभग 35 हजार सीटों पर होगा नामांकनः

बता दे कि परीक्षा के आधार पर 330 कॉलेजों में लगभग 35 हजार सीटों पर नामांकन होगा।

राजभवन ने फिर Lalit Narayan Mithila University को परीक्षा की जिम्मेवारी सौंपी है।

 बीएड प्रवेश परीक्षा में होंगे 120 अंकों के प्रश्नः

सीईटी बीएड प्रवेश परीक्षा में 120 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे। 2 घंटे की परीक्षा होगी। हर प्रश्न एक अंक का होगा। Negative marking नहीं है।

सामान्य वर्ग के लिए क्वालिफिकेशन मार्क्स 35% व आरक्षित वर्ग के लिए 30% है।

इसके बाद आरक्षण व मेरिट के आधार छात्रों द्वारा दिये गये Choice के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी। उसी के अनुसार नामांकन होगा।

B.ed प्रवेश परीक्षा पैटर्न:

शिक्षा शास्त्रत्त्ळी के लिए अंग्रेजी की जगह संस्कृत में आवेदन करना होगा।

अंग्रेजी या संस्कृत से 15, सामान्य हिन्दी से 15, स्कूलों में शिक्षण पर्यावरण से 25 और लोकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग से 25 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे।

20 जून तक पूरी कर ली जाएगी नामांकन प्रक्रिया

बता दे कि कुलपति ने बताया कि 20 जून तक नामांकन प्रक्रिया पूरी कर लेनी है। 01 July, 2023 से नया सत्र शुरू होगा।

बीएड नामांकन प्रक्रिया के लिए जल्द एजेंसी का चयन किया जाएगा।आवेदन शुल्क 1000/- से 1200/- रुपये रखा गया है। राशि ऑनलाइन जमा होगी।

सभी विश्वविद्यालयों से उसके अंतर्गत आने वाले कॉलेजों की सूचना मांगी गई है। कई विश्वविद्यालयों में बीएड कॉलेजों की संख्या बढ़ी है।

Top Post Ad

Below Post Ad