Type Here to Get Search Results !

PM Kisan 13th Installment की क‍िस्‍त पर कृष‍ि मंत्री का बड़ा अपडेट, इस राज्‍य के क‍िसानों को नहीं म‍िलेगा पैसा, कही आपका तो ekyc नही छूटा।

 PM Kisan 13th Installment: केंद्र की तरफ से पीएम क‍िसान में हो रही गड़बड़ को रोकने के ल‍िए सख्‍त कदम उठाए जा रहे हैं. अगली क‍िस्‍त पाने के ल‍िए भूलेख वेर‍िफ‍िकेशन और e-KYC जरूरी हैं.



PM Kisan Samman Nidhi Yojana Update: मोदी सरकार की पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना की 13वीं क‍िस्‍त क‍िसानों के खाते में जल्‍द आने वाली है. स‍ितंबर में देश के करीब साढ़े 8 करोड़ क‍िसानों को 12वीं क‍िस्‍त का पैसा म‍िला था. क‍िसानों को आर्थ‍िक मदद देने के ल‍िए केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना को 2019 में शुरू क‍िया गया था. योजना के तहत सालाना लाभार्थ‍ियों को 6000 रुपये द‍िये जाते हैं. देशभर के करीब 10 करोड़ क‍िसान योजना का फायदा ले रहे हैं.

19,75,340 क‍िसानों का हुआ भूलेख वेर‍िफ‍िकेशन
उन्‍होंने आगे बताया लेक‍िन पीएम किसान योजना की आगामी क‍िस्‍त महज 19,75,340 किसानों को ही मिल सकेगी. बाकी क‍िसानों ने अब तक भूलेख वेर‍िफ‍िकेशन और KYC की प्रक्र‍िया को पूरा नहीं क‍िया है. यद‍ि क‍िसी क‍िसान ने भूलेख वेर‍िफ‍िकेशन और e-KYC नहीं कराया है तो उसे 13वीं क‍िस्‍त का लाभ नहीं म‍िलेगा. 


तोमर ने द‍िया योजना से जुड़ा बड़ा अपडेट
प‍िछले द‍िनों केंद्रीय कृष‍ि मंत्री नरेंद्र स‍िंह तोमर ने योजना से जुड़ा बड़ा अपडेट द‍िया है. छत्‍तीसगढ़ के अध‍िकतर क‍िसानों ने अभी तक भूलेख वेर‍िफ‍िकेशन और e-KYC नहीं कराया है. केंद्र की तरफ से पीएम क‍िसान में हो रही गड़बड़ को रोकने के ल‍िए सख्‍त कदम उठाए जा रहे हैं. अगली क‍िस्‍त पाने के ल‍िए भूलेख वेर‍िफ‍िकेशन और e-KYC जरूरी हैं. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कृष‍ि मंत्री नरेंद्र स‍िंह तोमर ने बताया था क‍ि छत्‍तीसगढ़ में 27,43,708 किसान पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची में सक्रिय हैं.

पीएम क‍िसान से जुड़ी क‍िसी भी प्रकार की मदद या जानकारी के ल‍िए टोल फ्री नंबर 155261 पर कॉल कर सकते हैं.

भारत के सभी राज्यों से संबधित और बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार

और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.

(अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें,

ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन  छूटे)

Get Job Alert On

Join Telegram Group

Join Facebook

Join WhatsApp

Join Twitter

Join Instagram

Join YouTube

Join LinkedIn

Top Post Ad

Below Post Ad