Type Here to Get Search Results !

नेपाल प्लेन क्रैश: अब तक 69 शव बरामद, पहचान

नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया है कि यात्रियों में नेपाल के 53 और भारत के पांच लोग शामिल थे.
अब तक 62 शव बाहर निकाले गए हैं.


72 सीटों वाले इस विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य थे सवार
विमान में पांच भारतीय नागरिक भी सवार थे
विमान में नेपाल के 53, रूस के चार, कोरिया के दो और आयरलैंड, अर्जेन्टीना, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के एक-एक यात्री सवार थे.

नेपाल सरकार ने हादसे की जांच के लिए एक आयोग बनाया है.
नेपाल के पोखरा में रविवार को यति एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया. इस विमान में 69 यात्रियों समेत कुल 72 लोग सवार थे. ताजा जानकारी के मुताबिक इस हादसे के बाद अबतक 69 शवों को बरामद किया गया है. पोखरा अथॉरिटीज की मानें तो इस हादसे में किसी के भी बचने की संभावना नहीं है. 



नेपाल के पोखरा में रविवार को यति एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया. ताजा जानकारी के मुताबिक इस हादसे के बाद अबतक 69 शवों को बरामद किया गया है.



 4 शवों का अभी भी कोई पता नहीं लग पाया है. निकाले गए शवों में सिर्फ 5 की पहचान हो पाई है. पोखरा अथॉरिटीज की मानें तो इस हादसे में किसी के भी बचने की संभावना नहीं है. इस क्रैश के बाद आज का सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया है और कल सुबह फिर से लाशों की खोज की जाएगी.



पायलट ने विमान को शहर में क्रैश होने से बचाने की पूरी कोशिश की थी ताकि नुकसान कम से कम हो. यह प्लेन नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा की ओर जा रहा था.

भारत के सभी राज्यों से संबधित और बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार

और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.

(अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें,

ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन  छूटे)

 

Get Job Alert On

Join Telegram Group

Join Facebook

Join WhatsApp

Join Twitter

Join Instagram

Join YouTube

Join LinkedIn


Top Post Ad

Below Post Ad