BSEB 12th Exam Guideline 2023: एक फरवरी से इंटर परीक्षा, छह उड़नदस्ता से नजर, DM व SSP ने जारी किया आदेश - Champaran Result (भारत न०1 जॉब पोर्टल, सबसे तेज उपडेट)

Below Post Ad

28 जन॰ 2023

BSEB 12th Exam Guideline 2023: एक फरवरी से इंटर परीक्षा, छह उड़नदस्ता से नजर, DM व SSP ने जारी किया आदेश

Bihar Board 12th Exam Guideline: :-बिहारमें इंटर परीक्षा 01 February, 2023 से शुरू हो रही है। इसे लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ताकि कदाचार मुक्त परीक्ष हो ।
BSEB 12th Exam Guideline 2023: एक फरवरी से इंटर परीक्षा, छह उड़नदस्ता से नजर, DM व SSP ने जारी किया आदेश



 डीएम प्रणव कुमार और एसएसपी राकेश कुमार ने जारी किया आदेश:

डीएम प्रणव कुमार और एसएसपी राकेश कुमार ने संयुक्त आदेश जारी किया है। परीक्षा केंद्रों पर CCTV लगाने के निर्देश दिए गए हैं।इसके अलावा 150 दंडाधिकारी और 500 से अधिक पुलिसकर्मियों
की तैनाती की गई है।

 प्रत्येक सेंटर पर 2 मजिस्ट्रेट 

बता दे कि प्रत्येक सेंटर पर 2 मजिस्ट्रेट, एक पुलिस पदाधिकारी और 4 सिरहियों को तैनात किया गया है। बड़े सेंटरों पर तीन दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

इसके अलाब 6 उड़नदस्ता टीम रहेगी जो इंटर परीक्षा पर नजर रखेगी। इनके साथ एक इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अफसर रहेंगे।

ये किसी भौ सेंटर पर जाकर जांच पड़ताल करेंगे। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लेंगे और वरीय पद्यधिकारियों को रिपोर्ट भेजते रहेंगे

किस सेंटर से अगर कोई अप्रिय घटना या कदाचार की शिकायत मिलती है तो उड़नदस्ता टीम वहां जाकर भी जांच करेगे।

 यातायात व्यवस्था पर विशेष नजर

डीएम-एसएसपी ने यातायात डीएसपी को निर्देश दिया है कि इंटर परीक्षा के दौरान शहर में छात्रों और उनके अभिभावकों की काफी संख्या में भीड़ जुटेगी।

इससे यातायात की समस्या उत्पन्न होने की संभावना है। इसे देखते हुए शहर में विशेष नजर रखने को आवश्यकता है।

जगह-जगह पुलिसकर्मी और गातायात जवानों को तैनाती की जाए ताकि किसी प्रकार को समस्या नहीं हो परीक्षा केंद्रों पर

गोपनीय सामग्री भी पहुंचाई जाती है। अगर जाम लगेगा तो परीक्षा में देरी होने की संभावना रहेगी।

दो एंबुलेंस की करें व्यवस्थाः

सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि PIR में दी एंबुलेंस, डाक्टर, पर्याप्त दवाईयां उपलब्ध करा दी जाएं। ताकि जरूरत के इसका उपयोग किया जा सके। अनुसार

जिला अग्निशमन पदाधिकारी को फायर ब्रिगेड की दो वाहन जिला नियंत्रण कक्ष में लगाने को कहा गया है।

परीक्षा के दौरान निर्बाध रूप से बिजली की व्यवस्था के लिए विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है।

एडमिट कार्ड खो जाने पर अभ्यर्थी परीक्षा दे सकते हैं।
अगर किसी परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड खो जाता है या कहीं छूट जाता है तो इस परिस्थिति में भी वह परीक्षा दें पाएगा।

इसके लिए उपस्थित पत्रक में स्कैन फोटो से पहचान कर रोल सीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की औपबंधिक अनुमति दी जाएगी। इसकी लिखित सूचना समिति को भी समय से देना अनिवार्य है।

भारत के सभी राज्यों से संबधित और बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार

और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.

(अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें,

ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन  छूटे)

 

Get Job Alert On

Join Telegram Group

Join Facebook

Join WhatsApp

Join Twitter

Join Instagram

Join YouTube

Join LinkedIn

कोई टिप्पणी नहीं:

ADMIT CARD