पश्चिम चंपारण. रोजगार की तलाश कर रहीं महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर है. दरअसल 31 जनवरी को डीआरसीसी में जॉब कैम्प का आयोजन हो रहा है, जिसमें महिला अभ्यर्थियों के लिए रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
यहां निजी नियोजक के द्वारा फील्डक्रेडिट ऑफिसर्स, ऑडिट एक्जक्यूटिव, ब्रांच मैनेजर, जोनल एचआर के 22 रिक्त पदों के लिए महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है.
समझने वाली बात ये है कि कार्यक्षेत्र के रूप में उन्हें कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. साथ में अच्छा वेतन भी दिया जाएगा.
महिला अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर
पश्चिम चंपारण श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय के संयुक्त तत्वाधान में 31 जनवरी को बेतिया के आईटीआई कॉलेज स्थित डीआरसीसी (जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र) के कैम्पस में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. इस दिन सुबह 11 बजे से दोपहर के 4 बजे तक इच्छुक महिला अभ्यर्थी जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन बायोडाटा जमा कर सकते हैं. जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने बताया कि जिलाधिकारी कुंदन कुमार के दिशा-निर्देश के पर लगातार जिले में जॉब कैम्प का आयोजन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है.
फील्ड क्रेडिट ऑफिसर्स से लेकर ब्रांच मैनेजर तक की भर्ती
जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज के अनुसार अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा स्थानीय स्तर पर फील्ड क्रेडिट ऑफिसर्स, ऑडिट एक्जक्यूटिव, ब्रांच मैनेजर, जोनल एचआर पद के लिए 22 महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. इसके लिए निजी नियोजक, पद, योग्यता, उम्र, मानदेय, रिक्ति, कार्यस्थल आदि की विस्तृत जानकारी का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है, ताकि लक्ष्य के अनुरूप रोजगार की तलाश कर रहे युवक-युवतियों को नौकरी दिलायी जा सके.
भारत के सभी राज्यों से संबधित और बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार
और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
(अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें,
ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Get Job Alert On | ||