CSC से PAN कार्ड बनाते है तो जान ले पूरी प्रक्रिया
उपरोक्त समस्या से बचने के लिए आप नीचे बताए गए तरीक़े से पैन डॉक्युमेंट ट्रैकर ऐप का उपयोग कर अपने द्वारा बनाए गए सभी पैन का फ़िज़िकल फ़ॉर्म सेंड & Proof Of Delivery (POD) Upload कर सकते है! ताकि भविष्य में आपको किसी पेनालिटी या दंड प्रक्रिया से ना गुजरना पड़े!
भारत के सभी राज्यों से संबधित और बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार
और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
(अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें,
ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Pan document tracker kya hai
पैन डॉक्युमेंट ट्रेकर Application UTI द्वारा विकसित किया गया एक ऐसा application है जिसके माध्यम से आप अपने द्वारा बनाए गए समस्त पैन कार्ड के फ़ॉर्म की फ़िज़िकल डॉक्युमेंट्स की कॉपी कोरियर करने के बाद उसकी जानकारी UTI Pan Documents Tracker App पे अपलोड कर देंगे! जिससे UTI को आपके द्वारा भेजे गए पैन डॉक्युमेंट्स को ट्रैक करना व रिसिव करना आसान होगा और आपके पोर्टल पे भी penality लगने की समस्या सॉल्व हो जाएगी!
CSC Pan Document Tracker kya hai
https://eseva.csccloud.in/PancardTracker/ CSC SPV द्वारा विकसित किया गया एक पोर्टल है! जहां पर CSC Vle के द्वारा बनाए गए पैन कार्ड व उनके फ़िज़िकल फ़ॉर्म भेजने की स्थिति की जानकारी देगा! CSC Digital Seva Portal के माध्यम से बनाए गए सभी UTI/ NSDL पैन कार्ड फ़ॉर्म के हार्ड कॉपी की स्थिति का विवरण – व उनको UTI/NSDL के ऑफ़िस में भेजने की तारीख़ व delivery की तारीख़ आदि जानकारी VLE द्वारा अपलोड की जाती है! जिससे UTI & CSC दोनो के पास सम्बंधित VLE द्वारा भेजे गए पैन फ़ॉर्म की जानकारी अप्डेट होती रहती है! और VLE को पैन फ़ॉर्म ना भेजने की penality नहीं लगती है!
भारत के सभी राज्यों से संबधित और बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार
और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
(अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें,
ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
document tracker pan,pan documents tracker,pan document tracker CSC,,uti pan documents tracker,what is pan document tracker,nsdl pan documents tracker,,csc pan document tracker live,pan document tracker,pan document tracker
UTI PAN Form Send Address
Dear VLE सभी VLE से निवेदन है की आप ने जुलाई 2021 से अब तक जितने भी PAN CARD बनाए है उन सभी पैन के हार्ड कॉपी डॉक्यूमेंट UTIITSL के दिल्ली वाले एड्रेस (UTI Infrastructure Technology and Services Limited, 1/28 Sunlight Building, Asaf Ali. Road, New Delhi-110002. Tel No: 011 23211289) पर भेज दें , अन्यथा UTIITSL को आपके द्वारा डॉक्यूमेंट ना मिलने की वजह से आपको पैन कार्ड फॉर्म ना भेजने की वजह से पेनल्टी भी पड़ सकती है पैन डॉक्यूमेंट फॉर्म भेजने क बाद डिजिटल सेवा पोर्टल में पैन-ट्रैकर में जाकर पैन डॉक्यूमेंट भेजने की डिटेल ज़रूर भर दीजियेगा , पैन-ट्रैकर में डिटेल भरने का तरीका इस विडिओ में है , इसके सम्बन्ध में पूरी जानकारी आप अपने डिस्ट्रिक्ट के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से भी प्राप्त कर सकते है जब आप फॉर्म कोरियर कर दें तो इसकी डिटेल इस नीचे दिए लिंक में भी भर दें|
भारत के सभी राज्यों से संबधित और बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार
और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
(अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें,
ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें