बगहा । अनुमंडल विधिक सेवा समिति की ओर से रविवार को प्रखंड बगहा में मेगा विधिक सेवा शिविर का आयोजन कि या गया था । जिसकी अध्यक्षता एडी जे प्रथम ने की वही कार्यक्रम का संचालन दीपक राही ने किया ।
आम लोगों को कानूनी रूप से सशक्त बना ने एवं कानून को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य अनुमंडल वि धि क सेवा समिति की ओर से विधि क सेवा शिविर का आयजन कि या गया । दीप प्रज्वलन कर विधिक जागरूकता शिविर का उद्घाटन करते पदाधिकारी
जिसका उद्घाटन एडी जे प्रथम बृजेश कुमार पांडे ,एडी जे 2 प्रमोद कुमार, एसडी एम अनूप सिंह व एसपी किरण कुमार
जाधव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया । कार्यक्रम के दौरान प्रखंड बगहा एक के बी डी ओ कुमार प्रशांत व
बगहा 2 बीडीओ जयराम चौरसिया ने लाभुकों को सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी
गई । सा थ ही सा थ में कई योजनाओं में लाभवानित किया ।
वही इस अवसर पर एसडी एम अनूप सिंह ने नारी सशक्ति करण फो न पर सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना ओं की जानका री देते हुए महिलाओं को जागरूक किया ।
आपको बता दे वही रामनगर प्रखंड में नैशनल लोक अदालत विधिक सेवा प्राधिकार सीविर का आयोजन किया गया|
आपको बता दे दिनांक 05-11-2022 ग्राम पंचायत राज खटौरी में मुखिया जी के दरवाजे पर जिला विविध सेवा प्राधिकार बेतिया के अदेशानुशार क़ानूनी जागरूकता का सिविर लगया गया |
PL श्री रविकांत पाठक एंव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के P.L.v श्री रामू साह के नेतृत्व में मुखिया, सरपंच और सहित ग्रामीण जनता उपस्थित रहें | जिसमे विधिक सहायता एंव राष्ट्रिय लोक अदालत के सभी मुद्दों पर लोगो को जागृत किया गया |
ग्राम पंचायत राज महुई में दिनांक 06-11-2022 को राजकीय मध्य विद्यालय में लोक अदालत कि कानून जागरूकता सिविर आयोजन किया गया, जिसमे PL श्री रविकांत पाठक एंव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के P.L.v श्री रामू साह के नेतृत्व में मुखिया, सरपंच और सहित ग्रामीण जनता उपस्थित रहें
जिसमे विधिक सहायता एंव गिरफ़्तारी पूर्ण क़ानूनी सहायता जनता के समक्ष 12 नवम्बर को लगने वाले राष्ट्रिय लोक अदालत के सभी मुद्दों पर विस्तार रूप से चर्चा किया गया|
एडी जे फर्स्ट ने बृजेश कुमार पांडे ने आम लोगों को कानून की ओर से प्रदत सेवा ओं की जानकारी देते हुए का नून के प्रति
उन्हें सशक्त बना ने की दि शा में बिंदुवादुवार जानका री दी गई। एसी जी एम 2 रंजरं न कुमा र रैनारैना ने रंजन कुमार रैना विधिक
जागरूकता विषय पर उपस्थित लोगों को विस्तृत जानकारी दी । आम लोगों को कानून की सही जानकारी हो सके एवं
कानूनी रूप से सशक्त हो सके।
अपने आस पास कि खबरे प्रसारित करने के लिए हमारे WhatsApp या टेलीग्राम चैनल से सम्पर्क करें |