Type Here to Get Search Results !

अनुमंडल विधिक सेवा समिति की ओर से रविवार को प्रखंड बगहा और रामनगर में मेगा विधिक सेवा शिविर का हुआ आयोजन

बगहा अनुमंडल विधिक सेवा समिति की ओर से रविवार को प्रखंड बगहा में मेगा विधिक सेवा शिविर का आयोजन कि या गया था । जिसकी अध्यक्षता एडी जे प्रथम ने की वही कार्यक्रम का संचालन दीपक राही ने किया ।

https://www.champaranresult.co.in/2022/11/dlsa-civil-court-district-news.html

आम लोगों को कानूनी रूप से सशक्त बना ने एवं कानून को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य अनुमंडल वि धि क सेवा समिति की ओर से विधि क सेवा शिविर का आयजन कि या गया । दीप प्रज्वलन कर विधिक जागरूकता शिविर का उद्घाटन करते पदाधिकारी जिसका उद्घाटन एडी जे प्रथम बृजेश कुमार पांडे ,एडी जे 2 प्रमोद कुमार, एसडी एम अनूप सिंह व एसपी किरण कुमार जाधव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया । कार्यक्रम के दौरान प्रखंड बगहा एक के बी डी ओ कुमार प्रशांत व बगहा 2 बीडीओ जयराम चौरसिया ने लाभुकों को सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई । सा थ ही सा थ में कई योजनाओं में लाभवानित किया । 

https://www.champaranresult.co.in/2022/11/dlsa-civil-court-district-news.html
वही इस अवसर पर एसडी एम अनूप सिंह ने नारी सशक्ति करण फो न पर सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना ओं की जानका री देते हुए महिलाओं को जागरूक किया ।

आपको बता दे वही रामनगर  प्रखंड में नैशनल लोक अदालत  विधिक सेवा प्राधिकार सीविर का आयोजन किया गया| 
आपको बता दे दिनांक 05-11-2022 ग्राम पंचायत राज खटौरी में मुखिया जी के दरवाजे पर जिला विविध सेवा प्राधिकार बेतिया के अदेशानुशार क़ानूनी जागरूकता का सिविर लगया गया |

अनुमंडल विधिक सेवा समिति की ओर से रविवार को प्रखंड बगहा और रामनगर में मेगा विधिक सेवा शिविर का हुआ आयोजन
PL श्री रविकांत पाठक एंव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के P.L.v श्री रामू साह के नेतृत्व में  मुखिया, सरपंच और सहित ग्रामीण जनता उपस्थित रहें | जिसमे विधिक सहायता एंव राष्ट्रिय लोक अदालत के सभी मुद्दों पर लोगो को जागृत किया गया |


ग्राम पंचायत राज महुई में दिनांक 06-11-2022 को  राजकीय मध्य विद्यालय में लोक अदालत कि कानून जागरूकता सिविर आयोजन किया गया, जिसमे PL श्री रविकांत पाठक एंव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के P.L.v श्री रामू साह के नेतृत्व में  मुखिया, सरपंच और सहित ग्रामीण जनता उपस्थित रहें 
https://www.champaranresult.co.in/2022/11/dlsa-civil-court-district-news.html
जिसमे विधिक सहायता एंव गिरफ़्तारी पूर्ण क़ानूनी सहायता जनता  के समक्ष 12 नवम्बर को लगने वाले राष्ट्रिय लोक अदालत के सभी मुद्दों पर विस्तार रूप से चर्चा किया गया|


https://www.champaranresult.co.in/2022/11/dlsa-civil-court-district-news.html
एडी जे फर्स्ट ने बृजेश कुमार पांडे ने आम लोगों को कानून की ओर से प्रदत सेवा ओं की जानकारी देते हुए का नून के प्रति उन्हें सशक्त बना ने की दि शा में बिंदुवादुवार जानका री दी गई। एसी जी एम 2 रंजरं न कुमा र रैनारैना ने रंजन कुमार रैना विधिक जागरूकता विषय पर उपस्थित लोगों को विस्तृत जानकारी दी । आम लोगों को कानून की सही जानकारी हो सके एवं कानूनी रूप से सशक्त हो सके। 

अपने आस पास कि खबरे प्रसारित करने के लिए हमारे WhatsApp या टेलीग्राम चैनल से सम्पर्क करें |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad