Type Here to Get Search Results !

BCECE UGMAC ONLINE ADMISSION 2022

BCECE UGMAC ONLINE ADMISSION 2022

बीसीईसीई यूजीएमएसी ऑनलाइन प्रवेश 2022

CECE बोर्ड बिहार राज्य और सरकार के सरकारी / निजी मेडिकल / डेंटल कॉलेजों में प्रथम वर्ष के UG मेडिकल कोर्स (MBBS / BDS) में प्रवेश के लिए अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसलिंग (UGMAC)-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करता है। बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय बी.वी. एससी. और ए.एच. पाठ्यक्रम

CECE Board invites online application form for Under Graduate Medical Admission Counselling (UGMAC)-2022 for admission to the first year UG Medical Courses (MBBS / BDS) in Government / Private Medical / Dental Colleges of Bihar state and Govt. Bihar Veterinary College in B.A.Sc. & A.H. courses

Note: - सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि बीसीईसीई यूजीएमएसी 2022 की सूचना, जो कि 14.10.2022 को प्रकाशित हुआ हैं, 20.10.2022 तक आवेदन दे सकते हैं |

Important Dates/ महत्वपूर्ण तिथियाँ

Application Fee/ आवेदन शुल्क

Start Date/ प्रारंभ तिथि14-10-2022

Last Date/ अंतिम तिथि20-10-2022(11:59 PM)

Admit Card: Available Soon

Exam Date:  Available Soon

General/ EWS/ OBC/ सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी: 1200/-

SC, ST, and PH/ एससी, एसटी, और PH: 600/-

Pay The Fee Through Online/ Challan/ ऑनलाइन / चालान के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें

Age Limitation/ आयु सीमा

Total Seat/ कुल सीट

Age As On: 31-12-2022

MBBS / BDS Course: 17 Years (Min.)

Veterinary Course: 17-25 Years

Age Relaxation (Upper Age Limit)-

26,45

Educational Qualification /शैक्षिक योग्यता

Medical Courses/ चिकित्सा पाठ्यक्रम

1.        10 + 2 / आई.एस.सी. / प्री-मेडिकल या समकक्ष परीक्षा में अंग्रेजी (भाषा और साहित्य के रूप में) भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान (बौटनी एवं जुलॉजी) / वायोटेक्नोलौजी विषयों में अलग-अलग उतीर्ण सामान्य वर्ग के आवेदक को भौतिक विज्ञान, रसायन विभाग एवं जीव विज्ञान / वायोटेक्नोलौजी को एक साथ मिलाकर न्यूनतम 50% अंक किन्तु अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़े वर्ग / अत्यन्त पिछड़े वर्ग के आवेदक को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव-विज्ञान / वायोटेक्नोलोजी को एक साथ मिलाकर 40% अंक प्राप्त होना चाहिए ।

2.         

a.        उपरोक्त के अतिरिक्त NEET (UG)-2022 की परीक्षा के आधार पर बनायी गयी Unreserved (UR) में सम्मिलित अभ्यर्थियों को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषयों को एक साथ मिलाकर कुल प्राप्तांक 50% से कम नहीं होना चाहिए। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान / वायोटेक्नोलोजी को एक साथ मिलाकर कुल प्राप्तांक 40% से कम नहीं होना चाहिए।

b.        दिव्यांग अभ्यर्थियों, के लिए NEET (UG)-2022 की परीक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान / वायोटेक्नोलोजी को एक साथ मिलाकर कुल प्राप्तांक 45% से कम नहीं होना चाहिए। परन्तु अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पिछड़ी जाति (BC) और अत्यन्त पिछड़ी जाति (EBC) के आवेदकों की अर्हता (Eligibility), अर्हक (Qualifying) परीक्षा तथा प्रतियोगिता परीक्षा में 40% प्राप्तांक यथावत् होगी ।

3.        उपरोक्त कडिका- (1) एवं (2) के प्रावधान मेडिकल कॉउन्सिल ऑफ इन्डिया के निर्णयानुसार संशोधित / परिमार्जित की जा सकती है। और वे ही प्रावधान अन्तिम रूप से मान्य होगे।

4.        स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के पत्र के अनुसार भविष्य में राज्य सरकार / भारत सरकार / भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद / भारतीय दन्त परिषद / माननीय न्यायालय से यदि कोई आदेश / निर्देश प्राप्त होता है तो तद्नुसार विचारोपरान्त कार्रवाई की जायेगी ।

Undergraduate Veterinary Course / स्नातक पशु चिकित्सा पाठ्यक्रम

1.        10+2 / आई.एस. सी. या समकक्ष परीक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों में अलग-अलग उत्तीर्ण होना अनीवार्य है। सामान्य श्रेणी (Unreserved category) के अभ्यर्थियों को अंग्रेजी, भोतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषयों को एक साथ मिलाकर कुल प्राप्तांक 50 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को निर्धारित अंक से 5 प्रतिशत कम (47.5 प्रतिशत) से कम नहीं होना चाहिए।

2.        वे छात्र जिन्होंने विदेशों में शिक्षा प्राप्त की हो, और जो अब और भारत के पशु चिकित्सा कॉलेजों में प्रवेश लेना चाहते हों, उनके लिए 12वीं कक्षा के स्तर की परीक्षा में भौतिक शास्त्र, रसायन विज्ञान, प्राणि विज्ञान/ जैव-प्रौद्योगिकी और अंग्रेजी विषयों के साथ उत्तीर्ण और इन विषयों में कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी होगा।

UGMAC 2022 Admission Schedule / यूजीएमएसी 2022 प्रवेश कार्यक्रम

Events

Date

Publication of Rank Card / Merit List

23.10.2022

Proposed date for Choice filling and Counselling Programme

23.10.2022

Some Important Useful Links/ कुछ महत्वपूर्ण उपयोगी कड़ियाँ

Download Android Application on Your Mobile - Click Here

Apply Online/ ऑनलाइन आवेदन

Click Here/यहां क्लिक करें

Login/ लॉग इन करें

Click Here/यहां क्लिक करें

Download Prospectus Card

Click Here/यहां क्लिक करें

Download Notification/ अधिसूचना डाउनलोड करें

Click Here/यहां क्लिक करें

Official Website/ आधिकारिक वेबसाइट

Click Here/यहां क्लिक करें

Join Telegram Channel/ टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

Click Here/यहां क्लिक करें

चंपारण रिजल्ट के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें|

 


Top Post Ad

Below Post Ad