मधुबनी-दहवा मुख्य मार्ग के देवीपुर मोड़ पर कर रहा था वाहन जांच। बाइक जब्त डिक्की में मिली देसी शराब चल रही पूछताछ। सूचना पर एसआइ जय सिंह यादव पहुंचे। मौके से उसकी बाइक (यूपी 57 बी 0856) जब्त कर ली
दैनिक जागरण :-धनहा (पश्चिम चंपारण) जासं। धनहा थाना क्षेत्र में गुरुवार को फर्जी छोटा बाबू (थाने का जूनियर दारोगा) बनकर ठगी करते एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने दबोच लिया।
मौके पर एक बाइक मिली। उसकी डिक्की में देसी शराब मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। वह दहवा निवासी शाह आलम है। मधुबनी-दहवा मुख्य मार्ग के देवीपुर मोड़ के पास शाह आलम बाइक सवार से शराब जांच के नाम धमकी देकर रुपये ले रहा था।
इसी दौरान समसेरवा निवासी पप्पू सहनी अपने खेत में धान की फसल देखने जा रहे थे। उसे भी रोका और बाइक जांच करने लगा। पप्पू ने पूछताछ की तो वह उलझ गया। किसके आदेश पर वाहन जांच चल रही है। पूछने पर खुद को थाने का छोटा बाबू बताया। थानाध्यक्ष के आदेश पर शराब जांच करने की बात कही।
धीरे-धीरे बात बढ़ने लगी और भीड़ जुट गई। ग्रामीण छोटे सहनी, बिकाऊ, अशोक, तूफानी, मोहन पासवान ने बताया कि तीन दिनों से वह वाहनों की जांच कर रहा था।
इस रास्ते से अधिकतर लोग यूपी से आते हैं। सूचना पर एसआइ जय सिंह यादव पहुंचे। मौके से उसकी बाइक (यूपी 57 बी 0856) जब्त कर ली। बाइक की डिक्की खोलकर देखा तो उसमें देसी शराब मिली। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि उससे पूछताछ जारी है।
Join Champaran Result Social Group