Type Here to Get Search Results !

बिहार के 19 लाख किसानों ने नहीं करवाई ई-KYC, पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा चाहिए तो 15 अगस्त तक जरूर करें ये काम

 बिहार के 19 लाख किसानों ने अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ईकेवाईसी नहीं करवाई है। अगली किस्त उन्हीं लाभार्थियों के खाते में आएगी, जो ईकेवाईसी करवाएंगे।

बिहार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े 19 लाख से ज्यादा लाभार्थियों ने अब तक ईकेवाईसी नहीं करवाई है। अगर लाभार्थियों को इस योजना का लाभ उठाना है तो 15 अगस्त तक सीएससी सेंटर पर जाकर ईकेवाईसी जरूर करवाएं। जो किसान ईकेवाईसी के जरिए सत्यापन कराएंगे उन्हें किसान सम्मान निधि की अगली किस्त का भुगतान किया जाएगा। सत्यापन नहीं करवाने वाले किसानों के बैंक खाते में पैसा नहीं आएगा।

PM Kisan: पीएम क‍िसान न‍िध‍ि की 12वीं क‍िस्‍त से हटा पर्दा, इस तारीख को खाते में आएंगे 2 हजार!

बिहार के 19 लाख किसानों ने नहीं करवाई ई-KYC, पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा चाहिए तो 15 अगस्त तक जरूर करें ये काम

राज्य कृषि विभाग ने किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को जल्द से जल्द ईकेवाईसी करवाने की अपील की है। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक राज्य के 77 फीसदी किसानों ने सत्यापन करवा लिया है। मगर अब भी 19 लाख 29 हजार 367 किसान लाभार्थियों की ईकेवाईसी बाकी है। ऐसे किसान सीएससी सेंटर जाकर बॉयोमीट्रिक तरीके से ईकेवाईसी का सत्यापन करा सकते हैं। या फिर आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी हासिल करके वेरिफिकेशन हो सकता है।

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को हर साल तीन किस्तों में 6 हजार रुपये की राशि दी जाती है। यह पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में आता है। किसान सम्मान निधि की अगली किस्त 30 नवंबर से पहले जारी की जाएगी। अगली किस्त उन्हीं किसानों को मिलेगी जिन्होंने ईकेवाईसी करवा ली होगी।

Top Post Ad

Below Post Ad