Type Here to Get Search Results !

Bihar Diesel Anudan Yojana Online 2022 || खेतों में पटवन के लिए मिलेगा डीजल अनुदान अप्लाई शुरू ||

Bihar Diesel Anudan Yojana Online 2022

खेतों में पटवन के लिए मिलेगा डीजल अनुदान अप्लाई शुरू

News:- बिहार डीजल अनुदान योजना चालू हो गया ।

 बिहार डीजल अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन :- 29 जुलाई ,2022 से 30 अक्टूबर 2022 तक मान्य रहेगा।

Bihar Diesel Anudan Yojana Online 2022  || खेतों में पटवन के लिए मिलेगा डीजल अनुदान अप्लाई शुरू ||

आज हम इस आर्टिकल में Bihar Diesel Anudan Yojana के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। कैसे किसान इस योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना में आवेदन करने के लिए किसान को क्या करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया क्या है। आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है। आवेदन करने के लिए आवेदक किसान की क्या पात्रता होनी चाहिए। इस तरह की सारी जानकारी हम इस आर्टिकल की सहायता से जानेंगे।

Important Date (महत्वपूर्ण तिथिया)

बिहार डीजल अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन :- 29 जुलाई ,2022 से 30 अक्टूबर 2022 तक मान्य रहेगा।

Name of service: -

Bihar Diesel Anudan Yojana 2022

Post Date: -

21/07/2022

योजना की शुरुआत:-

बिहार के मुख्य्मंत्री श्री नीतीश कुमार ने

Apply Process: -

Online

लाभार्थी:-

बिहार राज्य के किसान

उदेश्य:-

बिहार के किसानों को डीजल पर अनुदान प्रदान करना।

लाभ:-

इस योजना से किसानो को आर्थिक मदद मिलेगी।

वर्ष:-

2022

बिहार डीजल अनुदान योजना का उद्देश्यों

इस Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 का यहीं उद्देश्यों है की विहार के किसानो को खेती करने के लिए डीजल की ज़रूरत पड़ती है। उसे बिहार सरकार इस योजना के तहत किसानो तक पहुंचा रहे है। इस योजना में किसान मशीन, ट्रैक्टर इन सभी के लिए डीजल अनुदान योजना का लाभ ले सकती है। 

Bihar Diesel Anudan Yojana Online 2022  || खेतों में पटवन के लिए मिलेगा डीजल अनुदान अप्लाई शुरू ||


इस Diesel Anudan Bihar में किसानों को इस सब्सीडी का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उसके लिए आवेदक को को कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। और आवेदक किसान को इस Bihar Diesel Anudan Yojana से होने वाले लाभ के बारे में भी पता होना चाहिए। उसके बारे में यहां नीचे जानकारी प्रदान की है।

बिहार डीजल अनुदान योजना के लाभ

Ø  बिहार के किसानो को इस Diesel Anudan के तहत डीजल खरीदने के लिए प्रति लीटर ₹60 की राशी प्रदान की जाएगी।

Ø  इस योजना के तहत बिहार के सभी किसानो को डीजल खरीदने के सबसिडी प्रदान की जाएगी।



Ø  अगर किसान का खेत में लगा ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है तो ऐसे में इस Diesel Anudan के तहत किसान को नया ट्रांसफार्मर लगा दीया जाएगा वो भी 48 से 72 घंटे के अंदर ही।

Ø  इस Diesel Anudan के तहत किसानो को प्रति ऐकर ₹600 की धनराशि मिलेगी। यह धनराशि किसान के बैंक खाते में ही डीबीटी के माध्यम से भेज दिए जाएंगे।

Ø  इस योजना से किसान अगर धान या मक्का की खेती कर रहा है। तो उन सभी किसानो को Bihar Diesel Anudan Yojana का लाभ सबसे पहले मिलेगा।

बिहार डीजल अनुदान योजना पात्र योग्यता

आवेदक किसान को इस योजना में आवेदन करने से पहले यह जान लेना चाहीए की इस योजना में आवेदन करने के लिए बिहार के किसान के पास क्या पात्रता होनी चाहिए।

आवेदक किसान का पहले से डीबीटी एग्रीकल्चर की पोर्टल पर पंजीकरण होना चाहिए।

इसमें जो भी आवेदन करेगा वो बिहार का मूल निवास होना चाहिए।


Bihar Diesel Anudan Yojana Online 2022  || खेतों में पटवन के लिए मिलेगा डीजल अनुदान अप्लाई शुरू ||


आवेदक किसान होना चाहिए। तभी उसे इस योजना का लाभ मिलेगा।

आवेदक किसान धान या मकाई का फसल करता होना चाहीए तभी उसे इस योजना का लाभ मिलेगा।

आवेदक किसान की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहीए।

आवेदक किसान के डीजल के रशीद होने चाहिए। तभी उसे इस योजना का लाभ मिलेगा।

बिहार डीजल अनुदान योजना की विशेषताएं

इस योजना के तहत किसानो को डीजल खरीदने के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी।



इसके लिए किसान को ऑनलाईन आवेदन करना होगा।

किसान को इस योजना से मिलने वाली धनराशि उनके बैंक खाते में ही दी जाएगी।



इस योजना के लिए सरकार ने 200 करोड रुपए का बजट तैयार किया है।

इस योजना में किसानों को रबी पाक और खरीफ पाक इन दो सीजन के लिए डीजल अनुदान योजना का लाभ मिलता है।

आवश्यक दस्ताबेज

अगर आप भी एक किसान हो तो आपको सबसे ज्यादा इस योजना की ज़रूरत होगी। क्युकी इस योजना में किसान को डीजल खरीदने के लिए सरकार पैसे दे रहि है। इसमें आवेदन करने के लिए किसान को कुछ जरूरी दस्तावेज की ज़रूरत पड़ेगी। उन सभी दस्तावेज की जानकारी यहां नीचे दी हुई है। तो चलिए जानते है इन सभी दस्तावेज के बारे में।

किसान पंजीयन संख्या


आवेदक का आधार कार्ड

आवेदक के पास डीजल विक्रेता की रशीद होनी चाहिए।



आवेदक का बैंक अकाउंट

आवेदक का किसान कृषि प्रणाम पत्र

आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

मोबाइल नंबर

कैसे करे आवेदन

अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से घर बैठे ही इस योजना में आवेदन कर सकेंगे।



इसके लिए आवेदक को इस योजना की official website पर जाना होगा।



जिसकी लिंक उपर लिंक सेक्शन में मौजुद है। आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए इस Bihar Diesel Anudan Yojana में आवेदन कर सकता है। उसके आवेदन के लिए सारी आवेदन की प्रक्रिया यहां नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है। तो दोस्तों हम इस आवेदन की प्रक्रिया को भी जान लेते है।

आवेदक को सबसे पहले DBT agriculture के official website पर जाना होगा।


वहां आवेदक को होम पेज पर ही डीजल अनुदान का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।

उसके बाद एक नया पेज खूल जाएगा। उसके बाद आवेदक के सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।

उसमे मांगी गई सारी जानकारी को अच्छे से भरना होगा। लेकीन ध्यान दे यह फॉर्म उन्हीं किसानो के लिए खुलेगा। जिन्होंने पहले से इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया होगा।

जानकारी भरने के बाद आवेदक को डीजल अनुदान स्लीप भी अपलोड करनी होगी। उसके साथ आवेदक को जमीन की जानकारी भी प्रदान करनी होगी।

उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दीजिए। इस तरह से किसान डीजल अनुदान के लिए आवेदन कर सकता है और इस योजना का लाभ उठा सकता है।

बिहार डीजल अनुदान योजना 2022 सम्पर्क नम्बर

अगर आवेदक किसान को इस योजना से संबंधित कोई भी सवाल है। आवेदक डीबीटी के हेल्प लाइन नंबर की सहायता से अपने सवाल का जवाब पा सकते है। इसके अलावा आवेदन किसान का कोई सवाल आवेदन प्रक्रिया से सम्बन्धित है तो भी आवेदक हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

Helpline Number: -

DBT Call Centre No: - 0612 22 33 555

Bihar Kisan Call Centre No: - 1800 180 1551

Some Important Link

Download Android Application on Your MobileClick Here

Online Apply

Click Here

Download Notification

Click Here

Pradhan Mantri Samman Yojana 2022

Click Here

Join Telegram Group

Click Here

Official Website

Click Here

YouTube Channel

Subscribe Now

चंपारण रिजल्ट के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें|

 


Top Post Ad

Below Post Ad