जानिए कैसे होता है वेरिफिकेशन?



- जब आप आईआरसीटीसी पोर्टल पर लॉगइन करेंगे तो वेरीफिकेशन विंडो खुलती है.
- इस पर पहले से रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर डालें.
- अब बाईं तरफ एडिट व दाईं तरफ वेरिफिकेशन का विकल्प होता है.
- एडिट विकल्प को चुन कर आप अपना नंबर या ईमेल चेंज कर सकते हैं.
- वेरिफिकेशन का ऑप्शन चुनने पर आपके नंबर पर एक ओटीपी (One Time Password) आएगा.
- ओटीपी डालने पर आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाता है.
- इसी तरह ईमेल के लिए भी वेरिफिकेशन करना होगा.
- ईमेल पर मिले ओटीपी के माध्यम से इसे वेरीफाई किया जाता है.


नमस्कार मैं हुँ *कुमार रामू ऑफिसियल* यह वेबसाइट खास आपके लिए डेवलप किया हैं। समय, समय पर आपको अपने भारत की सभी राज्यों में नौकरी, एडमिट कार्ड, एडमिशन फॉर्म, स्कॉलरशिप, रिजल्ट, सरकारी योजना, इत्यादि ऑनलाइन से सम्बन्धित सूचनाएं ऑफिसियल वैसबसाइट *www.champaranresult.co.in*
के माध्यम से आप सभी दोस्तों तक पहुंचना मेरा एक परम् धर्म हैं।

तों दोस्तों इसी तरह जुड़े रहे हमारे   ऑफिसियल वेबसाइट चम्पारण रिजल्ट से।
*Join Social Group*
Click here
*🌺धन्यवाद🌺*