अग्निवीर
भर्ती 2022 |
|
अग्निवीर भर्ती 2022 – भर्ती
में बदलाव, अब 8वीं पास भी कर सकेंगे अग्निपथ अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन, आइये
जानते हैं पूरी डिटेल |
|
अग्निवीर
भर्ती 2022 – अब 8वीं पास भी कर सकेंगे अप्लाई, देखें डिटेल |
|
केंद्र
सरकार द्वारा लाए गए अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को
लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इसी बीच, भारतीय
सेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती रैली (Agni veer) के
लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके तहत जुलाई से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की
जाएगी. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ट्रेनिंग पीरियड सहित चार साल की सेवा अवधि
के लिए उम्मीदवारों को नामांकित किया जाएगा. अग्निवीर सेना अधिनियम, 1950 के
अधीन होंगे. ऐसे में उन्हें भूमि, समुद्र या वायु मार्ग से
कहीं पर भी आने जाने के लिए उत्तरदायी माना जाएगा. नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवारों
की भर्ती चार सालों के लिए होगी. इस दौरान हर साल उन्हें 30 दिनों
की छुट्टी भी मिलेगी. सेवा के पहले साल 30 हजार
रुपये, दूसरे साल 33 हजार रुपये, तीसरे
साल 36,500 रुपये और आखिरी साल यानी चौथे साल 40 हजार
रुपये वेतन तथा भत्ते दिए जाएंगे. |
|
5
ग्रेड्स पर होंगी भर्तियाँ |
|
भारतीय सेना द्वारा जारी किए गए
नोटिफिकेशन के मुताबिक, ‘अग्निवीर
जनरल ड्यूटी, अग्निवीर
टेक्निकल, अग्निवीर
टेक्निकल (एविएशन/ एम्युनिशन एग्जामनर), अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेडमैन 10 वीं पास और अग्निवीर ट्रेड्समैन
8 वीं पास
के लिए संबंधित एआरओ द्वारा जुलाई 2022 से रजिस्ट्रेशन ओपन होगा.’ यानी कि इन
पांच ट्रेड्स पर भर्ती होनी है . किसी
भी रेजिमेंट में तैनात किए जा सकते हैं अग्निवीर
भारतीय
सेना ने अग्निपथ सेनाभर्ती योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले उम्मीदवारों
के लिए दिशा-निर्देश और अन्य संबंधित जारी किए. सेना ने कहा कि अग्निवीर भारतीय
सेना में अलग श्रेणी होगी जो मौजूदा रैंक से अलग होगी. इसके तहत भर्ती होने वाले
सैनिकों को किसी भी रेजीमेंट या यूनिट में तैनात किया जा सकेगा. सरकारी गोपनीयता
कानून, 1923 के तहत अग्निवीरों को चार साल की सेवा के दौरान मिली गोपनीय
सूचनाओं को किसी भी अनाधिकारिक व्यक्ति या सूत्र को नहीं बता सकेंगे. |
|
इस तरह का होगा वेतनमान |
|
1st Year – Rs.
30,000 /- Per Month (In Hand Rs. 21,000 /-) 2nd Year – Rs.
33,000 /- Per Month (In Hand Rs. 23,100 /-) 3rd Year –
Rs. 36,500 /- Per Month (In Hand Rs. 25,580 /-) 4rd Year –
Rs. 40,000 /- Per Month (In Hand Rs. 28,000 /-) 30% Agni veer Corpus Fund 1st Year –
30% Agni veer Corpus Fund – Rs. 9,000/-) 2nd Year –
30% Agni veer Corpus Fund – Rs. 9,900/-) 3rd Year –
30% Agni veer Corpus Fund – Rs. 10,950/-) 4rd Year –
30% Agni veer Corpus Fund – Rs. 12,000/-) 30% Agni
veer Corpus Fund Total – Rs. 5.02 Lakh |
|
पहले साल 46000
अग्निवीरों की होगी भर्ती |
|
अग्निपथ
योजना के तहत पहले साल 46000 अग्निवीरों की भर्ती की
जानी है. अगले 4-5 सालों में यह संख्या एक लाख से
ज्यादा हो जाएगी. कहाँ होगा ट्रेनिंग सेण्टर नौसेना में अग्निवीरों
की भर्ती के बारे में बताया गया है कि नौसेना में महिला और पुरुष दोनों
अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी. पहले बैच के अग्निवीर 21 नवंबर
2022 से ओडिशा स्थिति आईएनएस चिल्का में पहुंचना शुरू कर
देंगे. यहां पर अग्निवीरों को ट्रेनिंग दी जाएगी. |
|
किस तरह से होगा सेलेक्शन नोटिफिकेशन
के अनुसार, भर्तियां
पूरी तरह से उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर मेरिट आधारित होंगी. केवल भर्ती
प्रक्रिया में पास होने वाले उम्मीदवारों को सेना में भर्ती का दावा करने का कोई
अधिकार नहीं होगा. यह भी कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों के पास जरूरी सर्टिफिकेट
नहीं होंगे, वे
खुद रिजेक्शन के लिए उत्तरदायी होंगे. 8वीं
पास भी कर सकेंगे अप्लाई अग्निवीर
भर्ती की एक सबसे ख़ास बात यह भी है की इस भर्ती में 8वीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे. इस तरह से उन अभ्यर्थियों के लिए
भी सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका हो सकता है जो की बचपन से देश की सेवा
करने की चाह रखते हैं, अर्थात
वो अभ्यर्थी जिनकी उम्र 17.5
से 23 वर्ष के बीच हो साथ ही
कक्षा 8 उत्तीर्ण की हो, इस भर्ती में आवेदन के पात्र होंगे. |
|
Some Important Useful Links |
|
Apply Online |
|
Applicant Login |
|
Download
Notification |
|
Official
Website |
|
Agniveer Vacancy 2022 - पढ़े पूरी जानकारी
जून 21, 2022
Join Champaran Result Social Group