पटना, जागरण संवाददाता। Bihar Me Sarkari Naukri: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission-BSSC) की ओर से प्रथम इंटरस्तरीय परीक्षा (First Inter Level Examination) की प्रक्रिया आठ वर्षों में पूरी नहीं हुई। इसके माध्यम से राज्य में विभिन्न विभागों में 13,120 पदों पर नियुक्ति की जानी है। इसकी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने से पंचायतों में राजस्व कर्मचारी व पंचायत सचिव की कमी दूर होगी।
बीएसएससी की ओर से वर्ष 2014 में प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन लिए गए थे। पहली बार 2017 में प्रश्न पत्र लीक होने के बाद दोबारा पीटी परीक्षा ली गई। इसके बाद मुख्य परीक्षा होने के बाद तकनीकी गड़बड़ी होने के कारण वर्ष 2021 में कुछ छात्रों के लिए दोबारा मुख्य परीक्षा आयोजित हुई। इसके बाद टाइपिंग जांच, शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रक्रिया पूरी हुई। दिसंबर 2021 में ही काउंसलिंग प्रक्रिया भी पूरी हो गई। अब विद्यार्थी फाइनल परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।.
प्रमुख पद
भूमि एवं राजस्व विभाग में राजस्व कर्मचारी : 4,353 पद ग्रामीण विकास विभाग के अधीन पंचायत सचिव : 3,161 पद वन, पर्यावरण एवं जलवायु विभाग में वनरक्षी : 693 अल्पसंख्यक विभाग में सहायक उर्दू अनुवादक : 96 पुलिस विभाग के अधीन आशु सहायक अवर निरीक्षक : 87 पुलिस विभाग में टंकण सहायक अवर निरीक्षक : 78 जिला उपभोक्ता फोरम में आशुटंकक-आशुलिपिक : 61 आइपीआरडी में लिपिक : 35 निम्नवर्गीय लिपिक- पर्यावरण एवं वन विभाग : 56
परीक्षा कब और कैसे हुई.
13,120 रिक्तियों के लिए 2014 में बीएसएससी ने विज्ञापन (Advertisement)जारी किया था 29 जनवरी व पांच फरवरी 2017 को पहली बार हुई थी प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद की गई 2017 की परीक्षा दिसंबर 2018 में दोबारा आयोजित हुई थी प्रारंभिक परीक्षा 2019 में जारी हुआ था प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर 2020 में मुख्य परीक्षा आयोजित हुई थी 2021 में मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी हुआ था 13 अगस्त 2021 तक हुई थी शारीरिक दक्षता परीक्षा दिसंबर 2021 तक काउंसलिंग प्रक्रिया !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें