PM Kisan के 12 करोड़ 50 लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए खुशखबरी - Champaran Result (भारत न०1 जॉब पोर्टल, सबसे तेज उपडेट)

Below Post Ad

23 अप्रैल 2022

PM Kisan के 12 करोड़ 50 लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए खुशखबरी

PM Kisan Latest News: पीएम किसान के 12 करोड़ 50 लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है। पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं या अप्रैल-जुलाई 2022 की किस्त बहुत जल्द आपके खाते में गिरने वाली है। राज्य सरकारों ने पात्र किसानों के लिए Rft Sign कर दिया है। अगर आपके स्टेटस में Rft Signed by State For 8th Installment या फिर आपकी जो किस्त बनती हो, जैसे 11वीं है तो  Rft Signed by State For 11th Installment मिले तो 11वीं किस्त बहुत जल्द आने वाली है। बहुत हद तक यह संभव  है कि अक्ष्य तृतीया के दिन यानी 3 मई को पीएम मोदी खुद किस्त जारी करें। क्योंकि पिछले साल 15 मई को किस्त जारी की गई थी।

पीएम किसान की 11वीं किस्त के लिए eKYC जरूरी, पोर्टल से नहीं हो रहा तो ऐसे करें पूरी

Rft Signed by State Government का ये है मतलब

जब आप पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाकर अपना पेमेंट स्टेटस चेक ( Installment Payment Status) करते हैं तब कई बार आपको  Rft Signed by State for 1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th 6th, 7th, 8th 9th, 10th या 11th instalment लिखा मिलेगा। यहां Rft की फुलफार्म है Request For Transfer, जिसका मतलब हैं कि 'राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के डेटा की जांच कर ली गई है, जो की सही पाया गया है।' राज्य सरकार केंद्र से अनुरोध करती है की लाभार्थी के खाते में पैसे भेजे जाएं।

 FTO is Generated and Payment confirmation is pending का मतलब

अगर स्टेटस में FTO is Generated and Payment confirmation is pending का मैसेज दिखाई दे रता है। इसका मतलब है कि आपकी किस्त जल्द ही आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। FTO  की फुल फॉर्म Fund Transfer Order है। इसका मतलब हैं कि “राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और बैंक के IFSC कोड सहित अन्य विवरणों की जांच कर ली गई है और सही पाए गए हैं आपकी किस्त राशि तैयार हैं और सरकार द्वारा इसे आपके बैंक खाते में भेजने के आदेश दे दिए गए हैं।

आपकी किस्त आएगी या नहीं इसके लिए सबसे पहले आपको अपने पीएम किसान खाते का स्टेटस चेक करना पड़ेगा। इसके लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर इस स्टेप्स को फॉलो करें...

STEP-1: पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। यहां आपको दाएं साइड पर 'Farmers Corner' का विकल्प मिलेगा

STEP-2: यहां ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।

STEP-3:  नए पेज पर आधार नंबर या बैंक खाता संख्या में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके  खाते में पैसे आए या नहीं।
 
STEP-4: आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक करें।
 STEP-5: यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई। इस समय आपके स्टेटस में अगली किस्त के बारे में Rft Signed by State for 11th installment लिखा मिलेगा।

अगर आप सभी राज्यों के समाचार पत्र पढना चाहते है तो Tech Bettiah के टेलीग्राम ज्वाइन करें|

Join Telegram Group

कोई टिप्पणी नहीं:

ADMIT CARD